Connect with us

Ranapur

कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व समाधान शिविर के आयोजन द्वारा अनूठी पहल

Published

on





           झाबुआ 30 जुलाई, 2024। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 18 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महाभियान 2.0 का आयोजन कर राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा शासन की मंशा अनुसार आम जन को राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अनूठी पहल करते हुए प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 29 जुलाई 2024 को 13 ग्राम पचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन करवाया है। तहसील रामा में आवेदक श्री अजय पिता रमेश निवासी माछलिया द्वारा पानी की निकासी नहीं होने के संबंध में राजस्व समाधान शिविर में आवेदन दिया गया जिसके तत्काल निराकरण के लिए तहसीलदार रामा श्री टी. विस्के व सीईओ जनपद रामा श्रीमती संगीता गुण्डिया द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर निराकरण किया गया।
         इसी प्रकार टप्पा तहसील झकनावदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोलासा में पूर्व से दर्ज 3 फ़ौती नामांतरणों का आदेश पारित किया गया। शिविर में आए लाभार्थियों का आधार समग्र के कुल 688 ईकेवाईसी व पीएम किसान योजना के कुल 127 ईकेवाईसी किए गए। साथी ही कृषकों के नक्शों की कुल 50 तरमीम की गई। शिविर में फ़ौती नामांतरण के तहत कुल 157 आवेदन प्राप्त हुए तथा शिविर के अतिरिक्त तहसील पेटलावद के अन्य ग्रामों में 81 का वाचन कर कुल 283 फौती नामांतरण प्राप्त किए, इस प्रकार कुल 440 फ़ौती नामांतरण के आवेदन प्राप्त हुए। जिले में कुल 1308 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1055 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

झाबुआ2 hours ago

जीनाग्या छाजेड़ ने सेवाभारती प्रकल्प पर सहयोग राशी भेट की

झाबुआ4 hours ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ4 hours ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ4 hours ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!