Connect with us

झाबुआ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना  रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहन हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम******कलेक्टर श्री बाथम ने जिला पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण किया

Published

on

मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना

 रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहन हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम

 रतलाम अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए सावन माह में रक्षाबंधन के उपलक्ष में एक मुश्त राशि प्रदान की जाना हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में चिन्हित जिलों में निर्धारित तिथियों में आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, शेष अन्य जिलों में मंत्री गणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा।

आगामी 10 अगस्त को प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत एवं नगरी निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय जनपद निधियों आदि की उपस्थिति में आयोजित होंगे। मुख्य घटक में कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन सावन उत्सव पर केंद्रित होगी। कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण होगा तथा स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा प्रतिभागियों को शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी दी जाएगी। जनप्रतिनिधि गणे स्थानीय लाभार्थी महिलाओं से राखी बंधवाएगें, लाभार्थी महिलाओं द्वारा भी उद्बोधन दिए जाएंगे।

कलेक्टर श्री बाथम ने जिला पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण किया

 रतलाम अगस्त 2024/कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने मंगलवार को जिला पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण किया कलेक्टर द्वारा संपदा दो सॉफ्टवेयर का निरीक्षण करते हुए कार्यप्रणाली से अवगत हुए। मौजूद नागरिकों से चर्चा भी की इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आईएस मंडलोई, एसडीएम अनिल भाना, जिला पंजीयक श्री मोहम्मद युसूफ आदि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!