Connect with us

झाबुआ

अणुवत्स संयतमुनिजी के सानिध्य में युवा संत अचलमुनिजी ने किया जीवन का पहला अट्ठाई तप

Published

on

श्रीसंघ ने तप की अनुमोदना कर पूछी सुखसाता

श्रीसंघ भी मानों तप के रंग में रमने लगा है

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)आचार्य श्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती अणुवत्स संयतमुनिजी, आदित्यमुनिजी, अमृतमुनिजी, अचलमुनिजी ठाणा 4 एवं साध्वी निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 सहित 8 संयमी आत्माओं के सानिध्य में यहां ज्ञान, दर्शन, चारित्र एवं तप सहित विभिन्न आराधना में श्रावक-श्राविकाएँ एवं बच्चें उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। संत एवं साध्वी मंडल के सानिध्य व प्रेरणा से आराधक मानों तप में रमने लगे है। प्रतिदिन प्रातः प्रार्थना एवं व्याख्यान प्रातः 9 से 10 बजे तक, दोपहर में वाचनी व ज्ञान चर्चा आदि हो रहे हैं। वहीं राईय व देवसीय प्रतिक्रमण श्रावक श्राविकाओं का पृथक पृथक स्थानक भवन पर हो रहा है।

युवा संत अचलमुनिजी ने किया पहली बार अट्ठाई तप

श्री संघ अध्यक्ष भरत भंसाली, सचिव प्रदीप गादिया व नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि यहां पर संत व साध्वी वृंद के सानिध्य में तपस्याओं का दौर मानो द्रुत गति से चल रहा है। इसमें सभी वर्ग उम्र के श्रावक-श्राविकाएं व बच्चें उत्साहपूर्वक अपनी शक्ति अनुसार तप आदि आराधना कर रहे हैं। तपस्या के अंतर्गत अणुवत्स संयतमुनिजी के सुशिष्य युवा संत अचलमुनिजी ने 8 उपवास की तपस्या पूर्ण की। गौरतलब बात यह है मुनिश्री ने अब तक के अपने जीवन काल में प्रथम बार 8 उपवास की तप आराधना की है, जो अनुमोदनीय है। इनके तप की श्रीसंघ ने खूब खूब सुखसाता पूछी।

बुधवार को विभिन्न तपस्याओं के हुए प्रत्याख्यान

बुधवार को धर्मसभा में अणुवत्स संयतमुनिजी के मुखारविंद से सपना प्रदीप व्होरा ने 28 उपवास, प्रेरणा आयुष व्होरा ने 24 उपवास, स्वीटी मनोज जैन ने 23 उपवास, प्रदीप व्होरा, प्रांजल लोढ़ा, अंकित भंसाली, दीपा गौरव शाहजी व प्रिया महेश व्होरा ने 19-19 उपवास, श्री संघ के सहसचिव अशोक तलेरा, राजेंद्र श्रीमाल ने 9 – 9 उपवास, निधि तनुज कांकरिया ने 6 उपवास व सोनिया नितेश शाहजी ने 4 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। वहीं सुमित्रा बहन डोसी चौला चौला पारणा तप की तपस्या कर रहे है। साथ ही कई आराधकों ने विभिन्न तप के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। नवयुवक मंडल के सचिव संदीप शाहजी ने बताया कि यहां भूमिका राजेंद्र रुनवाल, मनीष शाहजी व आशा बहन शाह ने 11 – 11उपवास , श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश व्होरा ने 10 उपवास, मुस्कान पंकज छाजेड, देवल पंकज छाजेड, ऋचा अंशुल लोढ़ा ने 9 – 9 उपवास, रानू मयंक व्होरा ने 8 उपवास एवं हीरम आशीष कांकरिया ने 6 उपवास की तपस्या पूर्ण की। किरण कमलेश छाजेड़ लघुसर्वतोभद्र तप एवं पुखराज सुरेश व्होरा व श्रेया शैलेश कांकरिया श्रेणी तप, वहीं दो गुप्त तपस्वी उपवास से सिद्धि तप सहित 72 आराधक सिद्धि तप कर रहे। दो आराधक एकासन से सिद्धि तप कर रहे हैं। यहां 71 तपस्वी सामूहिक वर्षीतप की आराधना कर रहे है। 6 तपस्वी एकासन से वर्षीतप, चार तपस्वी निंरतर एकासन (वर्षीतप) की आराधना कर रहे हैं। वर्द्धमान नीवी तप संगीता दिलीप पीचा 50वीं लड़ी, प्रिया प्रफुल्ल तलेरा नीवी तप मासक्षमण, वर्द्धमान एकासन तप प्रेमलता लोढ़ा 35 वीं लड़ी चल रही है। संजय व्होरा एकांतर उपवास तथा कविता पंकज भंडारी मेरु दंड तप की तप आराधना कर रहे है। यहां तेला व आयंबिल की लड़ी भी चल रही हैं। कई आराधक सीखे हुए ज्ञान को दोहरा रहे है और नवीन ज्ञान भी कंठस्थ कर रहे है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ21 mins ago

जिले में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर दें जोर, समय-सीमा का सख्ती से हो पालन – प्रभारी मंत्री श्री काश्यप बैठक में अनुपस्थित स्मार्ट सिटी सीईओ को नोटिस देने के निर्देश प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिले की परिचयात्मक समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ23 mins ago

भोपाल की बैठक में रतलाम के सी.एम.राईज स्कूल की उपलब्धि पर करतलध्वनि से स्वागत

झाबुआ24 mins ago

नवरात्रि मे कस्तूरबा नगर गरबा समिति करेगी नवाचार फूहड़ गीत नही बजेगे, पाश्चात्य परिधान नही चलेंगे

झाबुआ29 mins ago

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर श्री बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

झाबुआ31 mins ago

आय दो गुना करने के दावे करती है भाजपा सरकार, लेकिन लागत कर दी 10 गुना – सैलाना में हजारों ट्रेक्टरो के साथ निकली किसान न्याय यात्रा,किसानों ने जताया आक्रोश – पूर्व विधायक गेहलोत और सुसनेर विधायक बापूसिंह के नेतृत्व में किसानों ने भरी हुंकार

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!