Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा खरडू बड़ी में औषधीय पौधो का वृक्षारोपण किया गया

Published

on




*महिलाओं कों ट्रेसिंग पेपर के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए – कलेक्टर*

        झाबुआ 08 अगस्त, 2024।  कलेक्टर नेहा मीना द्वारा खरडू बड़ी प्रवास के दौरान आयुष विभाग द्वारा वांजिया डूंगर पर आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में औषधीय पौधो का रोपण किया गया, साथ ही कलेक्टर द्वारा आयुष चिकित्सक डॉ. प्रमिला चौहान को क्षेत्र मे पोषण गार्डन और हर्बल गार्डन विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रवास के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्माणाधीन विद्यालय का निरीक्षण कर समय से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। वांजिया डूंगर पर स्थित देवी माँ के दर्शन कर कर स्थित नक्षत्र गार्डन का अवलोकन उक्त स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया।


          खरडू बड़ी के वांजिया फलिया में स्थित उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के प्रौढ शिक्षा केन्द्र पर भ्रमण किया। इस दौरान महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा ग्रहण की जा रही शिक्षा के बारे में बात करी। कलेक्टर से चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि पढ़-लिख कर हस्ताक्षर करना सीख कर बैंकिंग सम्बन्धी कार्य करने में आसानी होगी। साथ ही एक वृद्ध महिला से कलेक्टर ने अपना नाम लिखकर बताने से है जिसे उनके द्वारा स्पष्ट रूप से लिखने पर कलेक्टर द्वारा प्रशंसा की गयी। इसी के साथ एक मूक बधिर महिला द्वारा साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा प्राप्त की जा रही थी जो कि प्रशंसनीय है। कलेक्टर द्वारा उनसे दिव्यांग भत्ते के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
           कलेक्टर द्वारा महिलाओं को साक्षरता में आसानी हो इस हेतु ट्रेसिंग शीट उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया साथ ही समस्त महिलाओं को उसके माध्यम से अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ. प्रमिला चौहान, प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!