Connect with us

झाबुआ

झाबुआ पुलिस टीम द्वारा नकबजनी का पर्दाफाश किया

Published

on



झाबुआ – पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, के द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्म में, एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. रमेशचन्द्र भास्करे की टीम द्वारा अप. क्रं. 712/2024 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के आरोपीगणों को चंद घंटो में गिरफ्तार किया गया व माल बरामद किया गया ।
जानकारी अनुसार 6 अगस्त को रात्री करीब 02.00 बजे रहवासी राजेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण माली उम्र 40 साल नि. नेहरु मार्ग, कालिका माता मंदिर के सामने झाबुआ के घर के पीछे वाले कमरे में से अलमारी खोलने की आवाज आई । राजेंद्र व उसकी पत्नि दोनों उठे व पीछे वाले कमरें में जाकर देखा तो उनके घर का पड़ोसी मोन्टी पिता मनोज माली निवासी नेहरु मार्ग झाबुआ, अलमारी खोलकर खडा था जिसके हाथ में नगदी रुपये व चांदी व सोने की रकमें थी जो हमें देखकर घर के पीछे खिडकी में से भाग गया । फिर मैंने, मेरी पत्नी व लडकी संध्या ने घर में रखी अलमारी को चैक किया तो उसमे रखा एक सोने का मंगलसूत्र जिसमें एक पेंडल व 11 मोती कीमती 50 हजार रुपये, पुरानी इस्तेमाली चांदी की तीन जोडी पायजेब कुल 6 नग वजनी करीब 300 ग्राम कीमती 15 हजार रुपये व 16 हजार रुपये नगदी कुल कीमती मश्रुका 81000 रुपये चौरी होना पाया गया । राजेंद्र द्बारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्बारा सूचना व राजेंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार मनोज माली की छानबीन की गई व पकड़ने पर संपूर्ण माल बरामद किया गया ।
•गिरफ्तार आरोपी- मोन्टी उर्फ मनमोहनसिंह पिता मांगु उर्फ मनोज माली उर्म 19 साल नि. कालिका मंदिर के पास झाबुआ पूर्व में भी कअपराधिक रिकार्ड
अप.क्र. धारा
114/02.02.21 341, 294.323.506. 34
607/03.05.22 379 भादवि
1144/08.10.22 294,323,506,34 भादवि
1439/2023 392 भादवि
712/07.08.24 331(4),305 A बीएनएस

•जप्त मश्रुका – 1. एक मंगलसूत्र जिसमें एक पेंडल व 11 मोती कीमती 50 हजार रुपये

  1. चांदी की तीन जोडी पायजेब कुल 6 नग वजनी करीब 300 ग्राम कीमती 15
    हजार रुपये।
    3. नगदी रूपये 16000 हजार रूपये। कुल जप्त मश्रुका 81,000 रूपये।
    • सहरानीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली आर.सी. भास्करे, उनि एडमिलर तोमर, सउनि के.के. तिवारी, सउनि राजेश,सउनि गोपाल सोलंकी , आर. 177 केदार ,गुजर, आर. गणेश, आर.(चा.) आशिष का सरहानीय योगदान रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!