Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – बाबा बैजनाथ निकलेंगे नगर भ्रमण पर , शाही सवारी को लेकर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने मार्ग का पैदल किया निरिक्षण अधिकारीयों को दिए सख्त निर्देश ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
फोटो 2
फोटो 3

आगर / मालवा –  जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ की शाही सवारी सावन माह के चौथे सोमवार 12 अगस्त को परंपरागत रूप से बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी, शाही ठाट-बाट से नगराधिपति बाबा बैजनाथ अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ प्रजा के हाल जानने नगर भ्रमण पर आएंगे। शाही सवारी के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के मद्देनजर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा गुरूवार को संयुक्त रूप से सवारी मार्ग का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए , कलेक्टर श्री सिंह ने सवारी मार्ग में विद्युत तारों के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि सवारी मार्ग में जहां भी केबल नीचे है, वहां शीघ्र ऊंची करवाई जाए, किसी भी स्थान पर विद्युत तार नीचे झूलते हुए नहीं रहें, नगर पालिका पूरे मार्ग की साफ-सफाई करवाएं, सड़क पर गढ्डे आदि हो तो भरवाया जाएं, पूरे मार्ग में कही भी निर्माण कार्य के लिए रेत, गिट्टी आदि हो तो तत्काल हटवाई जाए, मार्ग के जर्जर भवनों को चिन्हित कर लें, मार्ग में पड़ने वाले तालाब, कुएं, बावड़ी के आसपास बैरिकेडिंग करवाई जाकर, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सवारी मार्ग में लगने वाले स्टॉलों को सूचीबद्ध करे, सभी स्टॉल व्यवस्थित ढंग से लगे जिससे की किसी प्रकार से आवाजाही प्रभावित नहीं हो, सवारी के साथ चलने वाली झांकियो का क्रम निर्धारित कर शामिल करे एवं निर्धारित क्रम में ही चलने के लिए आग्रह किया जाये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शाही सवारी के दिन वितरण हेतु निर्मित होने वाली भोजन प्रसादी की गुणवत्ता जांच करें , भ्रमण के दौरान उनके साथ एडीएम श्री आरपी वर्मा, एएसपी निशा रेड्डी, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, पीओडूडा पवन फूलफकीर, एसडीओपी, तहसीलदार श्री आलोक वर्मा सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

शाही सवारी समय नगराधिपति बाबा बैजनाथ की शाही सवारी, सोमवार 12 अगस्त को प्रतिवर्षानुसार निकाली जाएगी। अध्यक्ष प्रबंध समिति व एसडीएम किरण बरवड़े ने बताया कि शाही सवारी के दिन दोपहर 01ः00 मंदिर प्रांगण में आरती होगी, इसके पश्चात् सवारी मंदिर प्रांगण से रवाना होगी, सवारी 02ः00 बजे छावनी नाका पहुचेगी, इसके पश्चात् नगर भ्रमण प्रारंभ होगा, सवारी 03ः30 बजे छावनी झण्डा चौक, 04ः00 बजे रातडिया तालाब, 06ः00 बजे गोपाल मंदिर, 07ः30 बजे सरकार बाडा, 09ः00 बजे हाटपुरा, 10ः00 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी, जहां आरती उपरांत सवारी का समापन होगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!