Connect with us

झाबुआ

हब अन्तर्गत् ’’लैंगिक संवेदनशीलता सप्ताह’’ पर विद्यार्थियों के बीच हुए जागरूकता कार्यक्रम

Published

on

हब अन्तर्गत् ’’लैंगिक संवेदनशीलता सप्ताह’’ पर विद्यार्थियों के बीच हुए जागरूकता कार्यक्रम

 रतलाम अगस्त 2024/जिला रतलाम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के सफल मार्गदर्शनसहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या के कुशल नेतृत्व में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम एवं सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में भारत शासन की योजना हब (हब फॉर इम्पॉवरमेण्ट ऑफ वूमेन) अन्तर्गत् सप्ताह 8 ’’लैंगिक संवेदनशीलता सप्ताह’’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों के बीच सप्ताह की गतिविधि पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी जगदीश झोड़िया द्वारा कमाण्ड दिया गया। विद्यार्थी बालिकाएं लीला यादव, दीपिका जाट, काजल तंवर एवं कृष्णा धाकड़ के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यालय पर लगभग उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय गान से सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जिला रतलाम की हब की प्रभारी लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा सप्ताह की थीम को विद्यार्थियों को समझाते हुए ’’स्टूडेण्ट लाईफ इज ए गोल्डन लाईफ’’ का सन्देश देते हुए शिक्षा पर केन्द्रित रहकर आत्मनिर्भर होने को प्रेरित किया गया। साथ-ही-साथ बढ़ते साईबर क्राईम पर निशाना साधते हुए साईबर क्राईम से बचाव हेतु गुर सीखाए गए। साईबर क्राईम एवं महिला एवं बालिका के लिए जारी हेल्पलाईन नंबर के पैम्फलेट की समझाईश दी गई साथ ही महिला बाल विकास की टीम द्वारा विद्यार्थयों को दोनों विषय पर पैम्फलेट प्रदाय किए गए, तैयार पैम्फलेट की प्रशंसा विद्यार्थियों द्वारा तालियों की गडगड़ाहठ के साथ की गई। लिंग के आधार पर भेदभाव को विद्यार्थियों को सर्वप्रथम अपने मस्तिष्क से हटाने हेतु एक ओर जहां प्रेरित किया, वही दूसरी ओर उपस्थित उत्कृष्ट विद्यालय के परिवार एवं विद्यार्थियों से उनके परिवार, समुदाय, समाज में उपरोक्त संदेश के फैलाव हेतु अपील की ताकि लिंग के आधार पर भेदभाव सर्वप्रथम घरों से समाप्त हो, फिर समाज से और अंत में यह भेदभाव देश से समाप्त हो सके। जब तक दिए गए संदेश का प्रचार आगे नहीं बढ़ेगा तब तक देश से ’’लिंग के आधार पर भेदभाव’’ समाप्त नहीं किया जा सकता।

साथ-ही-साथ सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में भी ’’लैंगिक संवेदनशीलता सप्ताह’’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत एवं सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम की प्राचार्य श्रीमती वत्सला रूणवाल का रहा।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय से शिक्षकगण में श्रीमती माया मार्याडॉ ललित मेहताआर. सी. पांचालशरद शर्मामनोज मूणतमहिला एवं बाल विकास से पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेलाश्रीमती मालती शर्माश्री इमरान अहमदश्री अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सरस्वती विद्या मंदिर से व्याख्याता श्रीमती प्रतिभा परिहार एवं शिक्षिका नेहा अग्रवालजिला समन्वयक श्री सुनिल सेनवनस्टॉप सेण्टर रतलाम से केस वर्कर श्रीमती कल्पना योगीएमटीएस वर्कर श्रीमती चन्द्रकला उपस्थित रही साथ ही महिला बाल विकास से श्रीमती यशोदाईमरान एवं अभिषेक उपस्थित रहे। दोनों विद्यालय द्वारा शासन की योजना हेतु प्रशंसा की गई एवं आभार माना गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाला संगठन है-भाजपा:- जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने किया तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आव्हान् जिला भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

Don't Miss

 कलेक्टर श्री बाथम के निर्देश अनुसार जान माल की सुरक्षा हेतु जीर्ण शीर्ण भवनों को  गिराने की कार्रवाई जारी***रक्षाबंधन कार्यक्रम सह महिला उद्यमी सम्मेलन 13 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की चुनिंदा 500 से अधिक महिला उद्यमियों से करेंगे संवाद, भूमि-पूजन और लोकार्पण भी होगा***हर घर तिरंगा अभियान जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ49 minutes ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट16 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ17 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ19 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!