Connect with us

जोबट

जोबट – राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौड़ की 386 वीं जन्मजयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि , अधिकारी , समाजजन रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – नगर में क्षत्रिय राठौड़ समाज ने राष्ट्रवीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ की 386 वीं जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। आज 13 अगस्त मंगलवार को गांधी चौक राठौर मांगलिक भवन से नगर के प्रमुख मार्गो से हाथों में तिरंगा लेकर, राष्ट्रीयगीत, बैंड बाजों, डोल के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया , राठौर समाज के युवा गजेंद्र राठौर ने बताया कि आज वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 386 वी जयंती पर बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुऐ , आज विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम के तहत राठौर समाज व जनप्रतिनिधि ने चित्र पर फूल माला अर्पित किया गया ,  जोबट समाज के अध्यक्ष अशोक टवली ने कहा कि दुर्गादास राठौर सहनशील पराक्रमी योद्धा थे , आज मारवाड़ जोधपुर की जो स्थिति है दुर्गादास राठौर नहीं होते तो शायद यह स्थिति नहीं होती , देश व धर्म के लिए सर्वस्व बलिदान करने वालों को ही समाज मान सम्मान देते हुए श्रद्धा से याद करता है। ऐसे ही वीर राठौड़ दुर्गादास हुए हैं। जिन्होंने मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन लगा दिया उनके इसी त्याग व समर्पण के लिए उन्हें संपूर्ण भारत में राष्ट्र वीर के रूप में याद किया जाता है , चल समारोह में महिलाएं , बालिकाएं पिले रंग की साड़ी और पुरुष सफेद रंग के वस्त्र पहने चल रहे थे। चल समारोह का जगह-जगह कई सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ,  सभी समाज जनों ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे , कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति कैबिनेट मंत्री नागर सिंह जी चौहान , पूर्व विधायक माधौव सिंह डावर , पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह , विशाल रावत , जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव , नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौड़ , सहित समाज के नागरिक व प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर राठौर एवं श्रीमती सरस्वती राठौर एवं बसंत राठौर ने किया तथा आभार गजेंद्र राठौर ने किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!