Connect with us

झाबुआ

सावन भादो मनोरथ दर्शन गोवर्धन नाथ जी की हवेली झाबुआ’

Published

on

सावन भादो मनोरथ दर्शन गोवर्धन नाथ जी की हवेली झाबुआ’
झाबुआ ।नगर के हृदय स्थल स्थित ’गोवर्धन नाथ जी की हवेली पुष्टिमार्गीय संप्रदाय का एकमात्र मंदिर है, जिसमें नित्य प्रति पुष्टीमार्गी परंपरा के अनुसार श्री गोवर्धननाथ जी के दर्शन खोले जाते हैं !’
समय-समय पर भक्तों के विभिन्न मनोरथ को लेकर विशेष दर्शन भी खोले जाते हैं, किंतु श्रावण मास में स्थानीय भक्तों के द्वारा पुष्टिमार्गीय परंपरा के अनुसार झूले के दर्शन का आकर्षक मनोरथ रहता है । जिसमें ठाकुर जी के नित्य नूतन झूले को सजाकर उसमें ठाकुर जी को बिठाकर झूला झुलाया जाता है, ब्रज की भाषा में इसे ठाकुर जी का हिंडोला दर्शन भी कहते हैं ।’
14 अगस्त को सायंकाल 7.00 बजे ठाकुर जी के हिंडोला दर्शन हेतु उनके हिंडोला को विशेष तरीके से सजाया गया तथा मंदिर परिसर में इलेक्ट्रिक एंड साउंड के माध्यम से सामान-भादो के विशेष दर्शन खोले गए, जिसमें साउंड के माध्यम से बादलों की गर्जनाद आकाशीय बिजली की चमक, वर्षा की रिमझिम फव्वारसे के दृश्य तथा विभिन्न पक्षियों के कलरव के स्वर जिसमें कोयल मोर इत्यादि की सुमधुर आवाज से दर्शन को संगीतमय  बनाने का प्रयास किया गया। भक्तों को अपने भगवान के इस प्रकार के रूप में दर्शन प्राप्त हुए तो उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि वे कजली वन में प्रभु के साथ विहार कर रहे हो,ं’
ठाकुर जी के हिंडोला के आसपास स्थान को अशोक वृक्ष एवं आम वृक्ष की पत्तियों से सजाया गया। फव्वारो का पानी जब पत्तों के ऊपर गिर रहा था ,तो उसकी मधुर गुंज प्रत्यक्ष  रूप से सावन- भादों जैेसी बरसात की अनुभूति करवा रही थी । शानदार लाइट एवं साउंड व्यवस्था ने इसमें चार चांद लगा दिए सारा पंडाल आल्हादित हो गया, तथा सभी भक्त भावविभोर हो उठे और एक स्वर में गिरिराजधरण की जय का नारा लगाना आरंभ किया तो मंदिर परिसर वृंदावन में परिवर्तित हो गया ।
आकाशीय बिजली के चमक के साथ हजारों मेघों के एक साथ गर्जन का स्वर इस प्रकार सुनाई दे रहा था, जैसे इंद्रदेव बहुत कुपित होकर गिरिराज पर अपनी मेघवर्षा कर रहे हो। इस हिंडोला दर्शन का विशेष आकर्षण रहे इंदौर से पधारे पूज्य गोस्वामी श्री 108 श्री दिव्येश कुमार जी महाराज ने परिवार सहित उपस्थित रहकर उन्होने अपने कर कमलो से ठाकुरजी को झुला झुलाकर दर्शन करवाये ,उस समय पूरा मंदिर वल्लभाचार्य की जय कारे से गूंज उठा।
मनोरथ दर्शन के लाभार्थी रहे नम्र शाह, प्रांशु शाह, हरीश  शाह  उत्तम वस्त्रालय परिवार झाबुआ रहे । साथ ही इस मनोरथ की परिकल्पना को साकार करने में  श्रीमती चंचला सोनी, कल्पना महाजन ,प्रेमा भाटी ,तनिष्क अरोड़ा (कान्हा) उमेश शर्मा, ईशान , रुद्राक्ष सिंह राजपुरोहित, प्रतीक पालीवाल ,हिमांशु पालीवाल ,शुभम पालीवाल, रिद्धि त्रिवेदी ,गीताश्री राजपुरोहित, अविशी कोठारी ,मुस्कान सोनी  गैरना, राजेंद्र भाटी एवं अन्य भक्तों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग रहा । पूज्य महाराज श्री ने सुंदर सजावट के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सेवा में सहभागी रहे भक्तों को प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया !
सलग्न- फोटो

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!