Connect with us

झाबुआ

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ.

Published

on

गुणवत्तापूर्ण जेनरिक औषधि से मध्यम वर्ग को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा -निर्मला भूरिया महिला बाल विकास मंत्री.

प्रदेशिक् जन समाचार थांदला- (वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट)

नगर मे आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारम्भ महिला एवं बाल विकास मंत्री सु श्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य व अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर क़ी अध्यक्षता एवं भानु भूरिया जिलाध्यक्ष भाजपा क़ी विशेष उपस्थित के बीच संपन्न हुवा.
सर्व प्रथम समस्त अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा थांदला द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान बैंक अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया.
शुभारम्भ कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने कहा क़ी देश के लोक प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा देश क़ी ब्रांडेड कंपनी क़ी जेनरिक दवाई आज से नगर मे मिलना शुरू हो जावेगी मध्यम वर्ग के लिये ये औषधि केंद्र के वरदान से कम नहीं होगा बाजार मूल्य से अस्सी फीसदी कम मूल्य पर समस्त दवाई यहां मिलेगी.
कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने कहा क़ी ग्रामीण क्षेत्र क़ी sगरीब जनता को इस औषधि केंद्र से दवाई खरीदने पर पैसो क़ी बचत के साथ शुद्ध दवाई कम कीमत मे मिलेगी आपने दूरदराज से आये समस्त भाइयों से आग्रह किया क़ी हर गांव, हर फलिये मे ये बात पहुंचना चाहिये क़ी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने गरीबो के लिये दवाई क़ी दुकान खुलवाई है.
कार्यक्रम मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ के महा प्रबंधक के के रायकवार ने अपने उद्बोधन मे कहा क़ी इस केंद्र से दवाओं की खरीदारी से खर्च को कम से कम किया जा सकता है। केंद्र पर सभी दवाएं उपलब्ध रहेगी। जन औषिधि केंद्र पर अभी 500 से अधिक किस्म की दवाएं व करीब एक दर्ज़न सर्जिकल सामग्री भी उपलब्ध है। जिले में नये केंद्र के शुभारम्भ का क्रम जारी है । जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले जेनेरिक दवाओं से रोगियों को 50 से 90% तक की आर्थिक बचत होगी। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगा
कार्यक्रम मे महिला बालविकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उद्बोधन मे कहा क़ी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री मोहन यादव क़ी सोच थी क़ी गरीब व मध्यम वर्गीय रोगी जो क़ी बाजार से मॅहगी दवाई खरीदने मे असमर्थ थे उनके लिये देश क़ी ब्रांडेड कंपनी से करार कर बाजार मे सस्ती दर पर जेनरिक दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है आज हम सभी मोदीजी के सपने को साकार कर न्यूनतम भाव पर दवाई खरीदने हेतु इस दवाई दुकान का उद्घाटन करने जा रहे है.
सुश्री भूरिया ने बताया क़ी जेनेरिक दवा उपलब्ध हो जाने से गरीब और असहाय लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस औषिधि केंद्र के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलेगी। विशेष रुप से गरीब और वंचित लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर दवाई उपलब्ध होगी.बाजार मे फुटकर ब्रांडेड ओषधिया जेनरिक ओषधियो के मूल्यों क़ी तुलना मे बहुत अधिक है जबकि एक ही ओषधि जो बाजार मे ब्रांडेड एवं जेनरिक रूप मे उपलब्ध है.
उसकी थेराप्यूटीक वैल्यू मे कोई अंतर नहीं होता है भारत वर्ष का एक बड़ा वर्ग आज भी गरीबी रेखा के नीचे है ऐसी स्थिति मे गुणवत्ता परक जेनरिक ओषधि से इस वर्ग को बहुत अधिक लाभ मिल सकता है.
कार्यक्रम मे नगर के अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के प्रबंधक के के रायकवार, दिनेश भिड़े उपायुक्त सहकारी संस्थाएं झाबुआ,राजेंद्र कनेश सहायक आयुक्त झाबुआ, मुख्य स्वास्थ अधिकारी झाबुआ,नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता सुनील पणदा, भाजपा नेता राजेश वसूनिया,समर्थ उपाध्याय, पार्षदगण माया सोलंकी, धापूबाई वसूनिया,  समाजसेवी अनिल भंसाली,तोलाराम मुनिया प्रशासक आदिमजाति संस्था थांदला, पारसींग मुनिया शाखा प्रबंधक थांदला,अर्जुन सिँह हाड़ा पर्यवेक्षक, राजू देवदा संस्था प्रबंधक थांदला, भूरसिंह मुनिया संस्था प्रबंधक खजुरी,रमेश मेडा संस्था प्रबंधक बड़ीधामनी, राजेश डामोर संस्था प्रबंधक काकनवानी, शिवराम श्रीवास्तव संस्था प्रबंधक हरिनगर व संस्था के अधिकारी, कर्मचारी गण सहित भाजपा के सरपंच,कार्यकर्त्ता एवं मिडियाकर्मी मौजूद थे.
कार्यक्रम के आयोजक बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित थांदला द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन पारसिंग मुनिया एवं संजय भाबर द्वारा किया गया आभार माना.

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!