Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए

Published

on



*
*कलेक्टर द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए बच्चों का प्रवेश हॉस्टल में कराये जाने के निर्देश दिए*

               झाबुआ 20 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदक रेखा भाबोर पति स्व. बहादुर भाबोर निवासी ग्राम पंचायत सजवानी तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि उनके पति वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उनके चार बच्चे है, स्वयं माता पिता पर आश्रित होने के कारण बच्चों की शिक्षा एवं कल्याणी पेंशन हेतु आवेदन दिया गया जिसमे कलेक्टर द्वारा  त्वरित निराकरण करते हुए बच्चों का प्रवेश हॉस्टल में कराये जाने के निर्देश दिए साथ ही आवश्यक दस्तावेज बनाये जाने के निर्देश दिए।
               जनसुनवाई में आवेदक तेरू पिता मोगजी अईडिया निवासी ग्राम बडी भैसाकराई तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि शासकिय काबिल कास्त स्थित है तथा लगभग 80-90 वर्षों से पूर्व से उक्त काबिल कास्त पर काबिज हो कर खेती मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है उक्त काबिल कास्त का पट्टा प्रदान किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक समस्त ग्रामवासी ग्राम गोपालपुरा द्वारा बताया गया कि गांव में करीब 02 महिनो से लक्ष्मी महिला बचत समूह के द्वारा स्कूलो में मध्याह्न भोजन का कार्य किया जा रहा है लेकिन समूह के उक्त कार्य में भारी अनियमितता है, लक्ष्मी बचत स्वयं सहायता समूह ग्राम गोपालपुरा द्वारा मध्याह्न भोजन में अनियमितता के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
              आवेदक नरवेसिंह पिता दुबलिया डामोर निवासी ग्राम लिमखोदरा द्वारा बताया गया कि विपक्षी अमरसिंह पिता वेलसिंह डामोर एवं रतना पिता वेलसिंग डामोर निवासी ग्राम सजवानी छोटी थाना रानापुर द्वारा आवेदक के साथ गाली गलोच करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक केरू पिता नरसिह डामोर निवासी आमलीपाडा तहसील रामा द्वारा बताया गया कि प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वीकृत कर प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
आवेदक समस्त ग्राम पंचायत काकरादरा बड़ा, जनपद पंचायत रानापुर द्वारा बताया गया कि कचरा वाहन संचालन एवं नल-जल योजना के क्रियान्वयन में गभीर अनियतमिता के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया।
                कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 43 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!