Connect with us

झाबुआ

मुख्य सचिव ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व महाभियान 2.0 की समीक्षा की

Published

on





             झाबुआ 21 अगस्त, 2024। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व महाभियान 2.0 की समीक्षा की। उन्होने नामांतरण बंटवारा, नक्शा तरमीम, ई केवायसी सहित राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों एवं नेशनल व स्टेट हाइवे पर घुमने वाले गौवंश को गौशाला में भेजे जाने सम्बन्धी निर्देश दिये। उन्होंने मंकीपॉक्स सम्बन्धी एडवाइजरी जारी करने एवं सावधानी रखे जाने निर्देशित किया। अतिवृष्टि के कारण होने वाली जनहानि का सर्वे कराये जाने एवं आरबीसी 6(4) के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने, मूंग उड़द में लगने वाले रोगो का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
                 वीसी के उपरान्त कलेक्टर नेहा मीना द्वारा गौवंश को गौशाला में रखे जाने एवं नगर परिषद के समन्वय से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अतिवृष्टि से हुई जन हानि मे आरबीसी 6(4) के प्रकरण पूर्ण करने, आपादा प्रबन्धन के तहत गठित क्विक रिस्पांस टीम की मॉनिटरिंग एवं नेशनल हाइवे के आस-पास के गाँव की मैपिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया।
                  इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!