Connect with us

झाबुआ

खरीफ मौसम की फसलों पर कीटव्याधियो के प्रकोप होने पर अनुशंषित कीटनाशक का ही छिड़काव करे

Published

on


             झाबुआ 22 अगस्त, 2024। जिले में खरीफ मौसम में 2024 अंतर्गत 189260 हैक्टेयर रकबा लक्षित होकर बुआई कार्य लगभग सम्पन्न हो चुका है। अद्यतन स्थिति में वर्षा का दौर जारी हों कर 511.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। फसल स्थिति सामान्य होकर संतोषजनक है। जिला कलेक्टर नेहा मीना के सतत मार्गदर्शन तथा उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री एन.एस. रावत द्वारा निरन्तर क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया गया है कि कही कीटव्याधियों के प्रकोप होने पर किसान बन्धु यह करे।
              किसान भाई अपने खेत की सतत देखरेख करे, खेत के निचले हिस्सों में जल भराव की स्थिति में उचित जल निकास करे, मक्का फसल में फॉल आर्मीवर्म का प्रकोप होने पर अनुशंषित कीटनाशक इमामेक्टिन बेन्जोएट 5 ई.सी. का उचित घोल बनाकर छिड़काव करे। तम्बाकू की इल्ली एवं पत्ते खाने वाली इल्लियों तथा रस चूसने वाले कीट जैसे सफेद मक्खी/जैसीड एवं तनाछेदक एवं गर्डलबिटल कीट के एक साथ नियंत्रण हेतु थायोमिथोक्सम 12.6 + लेम्बडा सायहेलोथ्रीन 9.5 % ZC (125 मि.ली/हैक्टेयर) या बीटासायफ्लूथीन + इमिडाक्लोप्रीड (350 मि. ली/हैक्टेयर) का छिडकाव करें। सोयाबीन, कपास की फसल में फफूँद जनित एंथ्रेकनोज तथा राइजोक्टोनिया एरियल ब्लाईट नामक बीमारी का प्रकोप होने पर टेबुकोनेझोल 625 एम.एल. प्रति हैक्टेयर या टेबुकोनेझोल और सल्फर 1 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर या हैक्साकोनेझोल 5 प्रतिशत ई.सी. 800 एम.एल. प्रति हैक्टेयर के मान से छिडकाव करें। कपास की फसल में रस चूषक कीट एफिड का प्रकोप होने पर एसीटामेप्रिड दवा का 10 मिली प्रति स्प्रे पंप के मान से घोल बनाकर छिडकाव करने की सलाह दी जाती है। किसान बंधू अधिकृत कीटनाशक लायसेंन्सी विक्रेताओं से ही गुणवत्तायुक्त कीटनाशक का क्रय, उचित मुल्य पर करे तथा पक्का बील अवश्य प्राप्त करे।
            विभाग द्वारा किसान भाईयो से यह अपील की जाती है कि अपनी फसल पर निरन्तर निगरानी रखें व समय-समय पर कीट नियंत्रण हेतु सामूहिक रूप से प्रयास करें तथा अनुशंषित कीटनाशक दवा का उचित समय पर उचित घोल बना कर छिडकाव करे। अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र एवं नजदीकी कृषि कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है तथा मैदानी अमलों से उचित मार्गदर्शन भी ले सकते है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!