Connect with us

झाबुआ

अंकुरम परिवार ने हर्षोल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Published

on

झाबुआ — अंकुरम परिवार ने सनातन संस्कृति एवं परंपरा को आगे बढ़ाते हुए , अपने विद्यालय में शनिवार दिनांक 23-08-24 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमे कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत हमारे मुख्य अतिथि श्रीमान डॉ लोकेश जी दवे और संस्था प्राचार्य श्री मान रितेश जी लिमये थे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दोनों अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कान्हा जी की पूजा अर्चना की एवं माखन मिश्री का भोग लगाकर , हाथी घोड़ा पालकी…जय कन्हैया लाल की बोल कर जय घोष लगाया , हमारे मुख्य अतिथियों का स्वागत शिक्षिका ललिता नायक एवं स्वाति राठौर ने हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में अंकुरम इंटरनेशनल परिवार में श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं को झाँकी के रूप में प्रस्तुत किया गया जिसमें- कालिया मर्दन, ननद भवन, गौ शाला, कारागृह से मुक्ति और यमुना पार एवं चीर घाट का वर्णन किया गया था। विद्यार्थियों ने विशेष वेशभूषा धारण की , कुछ बच्चे कृष्ण… तो कुछ कृष्ण की परम सखी राधा ….तो कुछ बच्चे कृष्ण के बालसखा सुदामा का रूप धारण करके आये, जिन्हें देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कक्षा प्ले ग्रुप , नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों के लिए राधा – कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया ,जिसमे बच्चों द्वारा कृष्ण की लीलाओं एवं नन्हे नन्हे बच्चों के मुख से श्री कृष्ण भजन सुनने को मिले, जिसमे प्ले ग्रुप से कक्षा दूसरी के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया, जिसका मंच संचालन शिक्षिका आँचल विश्वकर्मा एवं शिक्षिका नम्रता मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक कक्षा नर्सरी के नन्हे -मुन्हे कलाकार रहे , जिसमे उन्होंने कृष्ण जन्म को अपने डांस एवं ड्रामा के द्वारा प्रस्तुत किया।वही कक्षा तीसरी से आठवीं तक लगभग 170 छात्रों ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करी, जिसमे कक्षा आठवीं के दर्शिल जोशी एवं कृतिका यादव ने कृष्ण जी की जीवनी का उल्लेख किया वही दीया जैन ने भगवत गीता के श्लोक बोलकर अपनी प्रस्तुति दी ,संगीत शिक्षक आकाश जी एवं छात्रों द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई , जिससे पूरा संगीतमय वातावरण कृष्णमय हो गया , विद्यालय की छात्राओं द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं ड्राइवर भैयाओं को राखी बांधी गई। इसी कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाते हुए कक्षावार प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता रखी गई , जिसमे कक्षा तीसरी से पार्श्व जैन कक्षा छटवीं से विधि चौहान , कक्षा सातवीं से हंसिका भावसार विजयी रहे।शिक्षक जयेन्द्र सिंह चौहान ने कृष्ण जी की अनेक लीलाओं को बताया।

अंत मे मुख्य अतिथि डॉ दवे जी द्वारा बच्चों को बताया कि हमे अपने पर्वों को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए और वही स्कूल के प्राचार्य श्री रितेश जी लिमये ने बच्चों को यहभी बताया कि हमे यह त्यौहार क्यों मनाना चाहिए और हमे हमेशा हमारी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए और अपने अंदर जो भी रचनात्मकता होती है उन्हें सबके सामने प्रस्तुत करना चाहिए।इस कार्यक्रम को सभी अंकुरम परिवार ने बहुत ही उल्लास के साथ मनाया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ20 minutes ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट15 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ17 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ19 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!