Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए

Published

on



*

*त्वरित निराकरण करते हुए कलेक्टर द्वारा दो आवेदकों को 25 हजार और 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी*

              झाबुआ 27 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।
              कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस समिति नेहा मीना के द्वारा सुश्री निर्मला डामोर को 25 हजार रूपये और गुड्डी पति केरू डामोर कों 10 हजार की आर्थिक सहायता दी गयी आवेदिका गुड्डी पति करू डामोर निवासी आमलिया पाडा तारखेडी तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर को बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है एक पुत्र गुजरात में मजदूरी करता है इसलिए आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया था। कलेक्टर द्वारा तत्काल  10 हजार आर्थिक सहायता राशि दी गई।
     आवेदिका सुश्री निर्मला डामोर निवासी ग्राम रसोड़ी तहसील मेघनगर द्वारा कलेक्टर को बताया कि उसके द्वारा सन् 2022-23 में आर. के. डी. फी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल में एडमिशन लिया है और वर्तमान में सेंकड ईयर एम.बी.बी.एस. में अध्ययनरत है परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसी स्थिति में निर्वाह और हॉस्टल की फीस  हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का आवेदन किया गया। कलेक्टर द्वारा तत्काल  25 हजार आर्थिक सहायता राशि दी गई।
           जनसुनवाई में आवेदक ग्रामवासी ग्राम कानकुआ ग्राम पंचायत बोलासा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत हुए तालाब को निचले स्थान की जगह पर ऊँचे स्थान पर निर्मित किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक राजेंद्र कुमार पिता कचरूलाल अमलियार निवासी चम्पेलिया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि पटवारी ग्राम पंचायत महुडीपाडाकला के गावं बडलीपाडा जो की एम. पी. आई. जी के पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक विजय चावड़ा निवासी ग्राम पिपलिया ईशाढ जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि कोतवाल नाथू चावड़ा द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया रास्ता चालू करवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक सन्दू बेवा मानसिंग कोडिया निवासी ग्राम मुजाल तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा आधिपत्य व कब्जे वाली भूमि ग्राम मुजाल में स्थित है कब्जे वाली भूमि से बेदखल कर कृषि भूमि का सेडा तोड़कर कृषि भूमि हटाने व विवाद के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
             कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 22 आवेदन आए।
     इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम,डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!