Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण , अधिकारीयों को व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – प्रदेश की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा द्वारा चिकित्सकीय संस्थानों में सुरक्षा एवं निगरानी के पुख़्ता इंतजाम के निर्देश दिये गये थे , जिला चिकित्सालय में आज शाम कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा चिकित्सालय में चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, मरीजो की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सीसीटीवी कैमरों प्रवेश नियंत्रण प्रणालियों, सुरक्षा कर्मियों की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। समस्त सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम बनाये जाने के निर्देश दिये। चिकित्सालय के ब्लाईंड स्पॉट एवं रात्रि में लेडी डॉक्टर एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ की गतिविधि वाले स्थानो को चिन्हित कर वहाँ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाये। चिकित्सालय के आस-पास स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए सीएमओ को निर्देश दिये गये।जिला चिकित्सालय में ट्रॉमा वार्ड के बनाये जाने के हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया। साथ ही चिकित्सालय में छत से गिरते पानी को देखकर उसे तुरन्त मरम्मत कराये जाने एवं फर्श पर मेटिंग की व्यवस्था की जाने के निर्देश दिये, साथ ही बाहरी छज्जों की मरम्मत के लिए कांक्रिट एवं कॉरुगेटेड शीट्स (नालीदार चादरों) के माध्यम से किये जाने हेतु प्रस्ताव बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। रोगी कल्याण समिति की बैठक जल्दी करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि काल में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक्स्ट्रा गार्ड की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया गया , इसी के साथ कलेक्टर द्वारा प्रसूति वार्ड में महिलाओं से चर्चा की और बच्चों के विकास एवं पोषण को ध्यान रखते हुए, स्वयं भी पोषण से वांछित ना रहने और अपने और बच्चे दोनो का ख्याल रूखने हेतु समझाया , पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा रात्रि गश्त को बढ़ाये जाने, चिकित्सालय में एण्ट्री रजिस्टर मेन्टेन करने, महिला चिकित्सकों एवं स्टाफ के आने जाने के मार्गो पर गश्त करने, सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद करने एवं निगरानी सिस्टम को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया , इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एल. कुर्वे, सी एम एच ओ श्री बी एस बघेल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!