Connect with us

झाबुआ

रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग, झाबुआ में मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

झाबुआ। शुक्रवार को झाबुआ मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला अंजुमन सदर जाकिर हुसैन
कुरेशी, मुस्लिम पंचायत सदर अब्दुल मजीद शेख, हाजी सलीम बाबा,  मोहम्मद इरशाद कुरैशी के नेतृत्व में  झाबुआ कलेक्टर आफिस पहुंचकर राष्ट्रीयपति, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज ने रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग की। हाजी सलीम बाबा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि दिनांक 14/08/2024 को नासिक जिले के सिन्नर नामक जगह पर किसी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रामगिरी महाराज द्वारा मुस्लिम समाज के पेगम्बर मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व. की चरित्र तथा शान मे कथित आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी की गई है, जिससे पुरे भारत के मुस्लमानो की भावना आहत हुई तथा काफी ठेस पहुँची है, जो मुस्लिम समाज के द्वारा बिल्कुल भी माफी लायक नही है। पुरे देश मे रामगिरि महाराज के खिलाफ प्रदर्शन किये जा रहे है, तथा कही-कही जगह पर एफ आई आर भी हुई है, एफ आई आर होने के बावजुद भी रामगिरि महाराज की अभी तक गिरफतारी नही हुई है, जिसको लेकर सम्पुर्ण मुस्लिम समाज मे बहुत आक्रोश है जब तक महाराज की गिरफतारी नही हो जाती तब तक सम्पुर्ण मुस्लिम समाज मे आकोश की स्थिति बनी रहेगी और वक्त आने पर आंदोलन भी कीया जाएगा। प्रशासन से निवेदन हे कि इस तरह के भाषण देने वाले धार्मिक गुरुओ पर पाबंदी लगाई जाए ताकि भारत मे जो कि धर्म निरपेक्ष देश है में इस तरह के अपराध की घटना कम हो और सी एम माननीय मोहन यादव जी से भी निवेदन हे कि रामगिरि महाराज को मध्य प्रदेश में कही पर भी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए. ताकि म०प्र० का माहोल शांतिपूर्ण बना रहे। अतः मुस्लिम समाज के द्वारा शासन प्रशासन से पुरजोर अपील हे कि रामगिरी महाराज के खिलाफ वर्तमान में पेगम्बर मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व. के खिलाफ अभद्र एंव आपत्तिजनक टिप्पणी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी की गिरफ्तारी की जाए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!