Connect with us

अपना MP

कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत 10 दिवसीय कैप्सूल प्रशिक्षण कोर्स शुरुआत

Published

on



*23 सितम्बर से होने वाली मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट हेतु जिला प्रशासन द्वारा 10 दिवसीय आउटडोर प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा*



*ट्रेनिंग व असेसमेंट हेतु जावरा बटालियन से जवान आयेंगे*

          झाबुआ 8 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम माह मार्च 2024 में घोषित किया गया था , जिसका 100 अंक का फिजिकल 23 सितंबर से शुरू होने वाला है।झाबुआ जिले के उम्मीदवारों को इंदौर का पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) ग्राउंड आवंटित किया गया है। जिसमें 800 मीटर रनिंग, लंबी कूद, गोला फेक का कुल 100 नंबर का फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा । फिजिकल होने के बाद लिखित परीक्षा एवं फिजिकल में प्रात अंको को मिलाकर मैरिट तैयार की जावेगी।
          कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर जिले के फिजिकल टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रनिंग, लंबी कूद, गोला फेक का दस दिवसीय कैप्सूल प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है, जिसमें अभ्यार्थी की ऊंचाई, वजन एवं चिकित्सा द्वारा पूरा मेडिकल टेस्ट भी किया जावेगा।
      *प्रोजेक्ट “झाबुआ की उड़ान”* के तहत  कलेक्टर द्वारा बताया गया कि ज़िला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के प्रयास किए जाते रहेंगे। जल्द ही पुलिस भर्ती की क्लासेज़ भी शुरू की जायेंगी ताकि आने वाले समय में वैकन्सीज़ निकालने पर झाबुआ से ज़्यादा से ज़्यादा चयन हो सके। इसी के साथ आउटडोर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को जूते एवं ट्रैक सूट जिला प्रशासन की ओर से दिए जायेंगे।
        झाबुआ जिले के जितने भी युवक युवतियों द्वारा लिखित परीक्षा क्वालीफाई कर ली गई है,उन सभी का 13 सितंबर तक अपना ऑनलाइन पंजीयन किया जायेगा। कॉलेज ग्राउंड झाबुआ पर 13 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024 तक दस दिवसीय केपसुल कोर्स के तहत प्रतिदिन सुबह आउटडोर प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
        प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी 13 सितंबर तक अपना नाम एवं अपना रोल नंबर का पंजीयन छात्रावास अधीक्षक श्री उदय बिलवाल 96859 08991  , खेल शिक्षक श्री नरेश पुरोहित और श्री रविंद्र नायक 91793 97907 के पास अनिवार्य रुप से करवाए। साथ ही दी गई लिंक के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है , https://forms.gle/bpCjBSUK3WMUxvGWA
            *ट्रेनिंग व असेसमेंट करने जावरा बटालियन से जवान आयेंगे*। जावरा बटालियन कमांडेंट IPS श्री अमित तोलानी द्वारा बताया गया कि ज़िला प्रशासन झाबुआ द्वारा ज़िले के युवा वर्ग के हित में असेसमेंट व आउटडोर प्रशिक्षण हेतु बटालियन को संपर्क किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि कैप्सूल कोर्स हेतु बटालियन की अनुभवी जवानों की टीम भेजी जाएगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ2 hours ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ3 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!