Connect with us

झाबुआ

तीन दिवसीय तेजोत्सव का तेजाजी मंदिर थांदला पर हुआ भव्य आयोजन

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)  तेजाजी मंदिर थांदला पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजाजी महाराज का ( तीन दिवसीय ) तेजोत्सव बड़ी धूमधाम से स्थानीय तेजाजी मंदिर थांदला पर मनाया , जिसके अंतर्गत दिनांक 12 सितंबर नवमी को दोपहर में 1 महीने तक चली तेजाजी महाराज की कथा की पूर्णाहुति हवन द्वारा की गई जिसके यजमान अनिल रामजी राठौर थे रात को जागरण , भजन , कीर्तन का आयोजन हुआ साथ ही नवमी की रात को प्रथम आरती दिलीप राठौड़ व प्रतीक प्रजापत मित्र मंडल द्वारा उतारी गई साथ ही चंवर ढुलाने का लाभ राकेश जमनालाल राठौड़ द्वारा लिया गया तथा 13 सितंबर दशमी प्रातः 10:00 बजे से तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से नगर में निकाली गई , जिसमें सुनील रामजी राठौड़ व पंकज रमेशचंद्र जागीरदार द्वारा सु मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई साथ ही तेजाजी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण राठौड़ व यश राठौड़ द्वारा नगर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान तेजाजी महाराज की जीवनी के बारे बताया गया , साथ ही बग्गी में बैठकर चंवर ढुलाने का लाभ कन्हैयालाल हीराजी द्वारा लिया गया व शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर महेश राठौड़ द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात महाआरती उतारी गई जिसका लाभ कन्हैयालाल हीराजी राठौड़ द्वारा लिया गया व चंवर ढुलाने का लाभ धन्नालाल जी राठौड़ और सुभाष जी राठौड़ ( करडावद ) वाले द्वारा लिया गया , तत्पश्चात जहरीले जानवर के काटने पर बांधी गई तांतियों को तोड़ने का कार्यक्रम किया गया , नगर में 100 से अधिक जगह पर लगे तेजाजी महाराज के निशान भी सेवक जमनालाल राठौड़ , तेजमल राठौड़ व मोहनलाल राठौड़ द्वारा निकालने का कार्य किया गया , शोभायात्रा में विधायक वीर सिंह भूरिया , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि , सुनील पणदा , गोलू उपाध्याय, भूषण भट्ट , अशोक अरोड़ा कमलेश दायजी , बंटी डामोर , समाज के वरिष्ठ नानालाल राठौड़ , कन्हैयालाल राठौड़ , कचरूलाल राठौड़ , तेजमल फकीरचंद्र राठौड़ , बलराम राठौड़ , अनिल राठौड़ , ईश्वर राठौड़ , आंनद राठौड़ , रवि राठौड़ , उमेश राठौर , नितेश राठौड़ , सुरेश राठौड़ , अक्का राठौड़ , योगेश राठौड़ व तेजाजी न्यास मंडल के सदस्य व महिलाओं , बच्चों व नगरवासियों ने तेजाजी महाराज के भजनों पर नृत्य करते हुए आनंद लिया , मंदिर पर हजारों की संख्या में तेजाजी महाराज का दर्शन लाभ लिया साथ ही तेजाजी न्यास मंडल थांदला द्वारा पधारे हुए सभी भक्तो का आभार माना ।

उपयुक्त जानकारी तेजाजी न्यास मंडल प्रवक्ता आशुतोष राठौड़ द्वारा दी गई ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!