जोबट – उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पूर्व छात्र स्नेह समागम ‘ उत्कृष्टता ’ आयोजित किया गया , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , विधायक सेना पटेल , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर सहित जनप्रतिनिधि , अधिकारी उपस्थिति हुए ।
अलीराजपुर – शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट के परिसर में 14 सितंबर 2024 को पूर्व छात्र स्नेह समागम ‘उत्कृष्टता ’ आयोजित किया गया। जिसमे 400 से अधिक संख्या में पूर्व छात्र शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि में रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, स्थानीय विधायक श्रीमती सेना पटेल, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह बघेल, जनप्रतिनिधि श्री मकू परवाल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नागर सिंह चौहान, स्थानीय विधायक श्रीमती सेना पटेल एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई , अनुविभागीय अधिकारी जोबट श्री वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया की इस नवाचार के पीछे यही उद्देश्य है की पूर्व छात्र अपनी मातृ संस्था से जुड़ सके और अपने द्वारा सीखी बाते, आर्थिक मदद कर सके ।
पूर्व छात्र किसी भी विद्यालय की पूंजी है – कलेक्टर डॉ बेडेकर
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अपने उद्बोधन में बताया की पूर्व छात्र किसी भी विद्यालय की पूंजी है, और उनका कर्तव्य है की विद्यालय से प्राप्त शिक्षा से आज वो जिस मुकाम पर पहुंचे है उसके लिए कृतज्ञ रहे और आने वाले विद्यार्थियों की मदद करे उन्होंने कहा की इस तरह का आयोजन किसी शासकीय विद्यालय में पहली बार हुआ है , इस तरह के आयोजन प्रत्येक विद्यालय में होना चाहिए ताकि पूर्व विद्यार्थी अपने विद्यालय से जुड़े रहे वर्तमान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और प्रेरणा दे सकेंगे । विश्व भर में अल्मा मेटर अवधारणा के अंतर्गत यह कार्य किया जाता है , स्थानीय विधायक श्रीमती सेना पटेल ने भी सभी पूर्व छात्रों से आव्हान किया की किसी ने किसी प्रकार से अपनी पुरानी संस्था की मदद करते रहे ।
संस्कारों का आदान प्रदान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में इस प्रकार ही संभव है – मंत्री श्री चौहान
माननीय कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने पूर्व छात्रों से बात करते हुए कहा की आप अपने जीवन में जो अच्छे पायदान पर पहुंचे है उसके लिए बहुत शुभकामनाएं और बधाई। आपको विद्यालयों को आर्थिक मदद के साथ सांस्कृतिक मदद भी करनी चाहिए, संस्कारों का आदान प्रदान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में इस प्रकार ही संभव है। समाज को वापस देने की अवधारणा भारतीय संस्कृति के मूल में है इसलिए सभी पूर्व छात्र अपनी पुरानी संस्था के साथ जुड़ते है , विद्यालय प्राचार्य श्री अरविंद बघेल ने बताया कि सभी पूर्व छात्रों का सम्मान भी किया गया , इस दौरान पूर्व छात्रों ने अपने बीच में से पांच विशिष्ठ छात्र श्री मांगीलाल जैन , श्री तुकाराम ढोले , श्री अश्विन नागर, श्री जानकी डावर , श्री सुभाष वाणी चयनित किए। शाला विकास हेतु उच्च विचार श्री जयंती लाला वाणी , श्री गजेन्द्र राठौड़ , श्रीमती विधा मेटिल्डा , सुश्री वैशाली बघेल , डॉ रितेश डावर श्री ब्रजेश देवड़ा श्री अर्जुन सिंह चौहान , श्री नितेश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही विद्यालय विकास के लिए दान, वचन पत्र एवं सहयोग पर भी परिचर्चा आयोजित हुई। इस दौरान कई पूर्व छात्र छात्राओं ने विद्यालय विकास के लिए विद्यालय कुल 1.5 लाख रुपए की राशि अनुदान के रूप में देने का आश्वासन दिया गया, कुछ पूर्व छात्रों ने विद्यालय के लिए पंखा, टेबल चेयर जैसी आवश्यक चीजे अनुदान के रूप में देने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप अनवरत अनुदान करने का आश्वासन दिया , कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन समिति के सदस्य श्री कुलदीप भाटी,श्री राकेश मयडा, श्री जगदीश आदि द्वारा की गई ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।