Connect with us

झाबुआ

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

Published

on

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं
एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ जिला कलेक्टर महोदया नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री भीमसिंह जी डामोर के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक समन्वयक श्री तेजसिंह देव जी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा है अभियान अन्तर्गत दिनांक 27/09/2024 शुक्रवार को विकासखंड रामा के सेक्टर आंबा पीथनपुर की नवांकुर संस्था सातेर ग्राम विकास समिति द्वारा परामर्शदाता श्रीं करणसिंह परमार के सहयोग से ग्राम पंचायत धमोई में हनुमान मंदिर, तालाब के पास स्वच्छता ही सेवा है अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठि के पश्चात मन्दिर परिसर के आसपास साफ सफाई का कार्य श्रमदान के माध्येम से किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में इनरेम फाउंडेशन संस्था झाबुआ के सदस्य सोहन सिंह भूरिया और अर्जुन खराड़ी द्वारा सहयोग किया गया।


एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत मन्दिर परिसर के आसपास नीम के पौधों का रोपण किया गया। लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु संवाद कर स्वच्छता रखने की शपथ नवांकुर सस्था के कार्यक्रम समन्वयक श्री भरत बामनिया एवं परामर्शदाता करणसिंह परमार द्वारा दिलवाई गई। कार्यक्रम में संस्था से भरत बामनिया, सोहन सिंह भूरिया और अर्जुन खराड़ी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम  के छात्रगण सुरता भूरिया, पानसिंह भूरिया, कालुसिंह निनामा, मोनिका निनामा, सवेसिंह खराडी, रमदा खराडी अन्य ग्रामवासी लालेश डिंडोर, अकलेश भूरिया, आकाश भूरिया, खेमसिंह बारिया, सीता भूरिया, कालुसिंह निनामा, चम्पा निनामा, मुकेश डिंडोर, दिनू बारिया, मेहताब बिलवाल, रतन भूरिया, शम्भुसिंह निनामा, बबलू निनामा सहित स्थानीय समिति के लोगो की सहभागिता रही।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!