Connect with us

झाबुआ

सुजल शक्ति  अभियान के अंतर्गत जल जागरुकता गतिविधियों का आयोजन

Published

on

सुजल शक्ति  अभियान के अंतर्गत

जल जागरुकता गतिविधियों का आयोजन

रतलाम / जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से  28 सिंतंबर से 2 अक्टूबर  तक चलने वाले सुजल शक्ति अभियान में चयनित ग्राम मोरदा में जल जागरुकता के आयोजन किए जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जलापूर्ति प्रणालियों के बारे में समुदाय की समझ  बेहतर बनाने, समुदाय में योजना के प्रति स्वामीत्व की भावना को पैदा करना है। सतत जल प्रबंधन को बढ़ावा देने की गतिविधियां कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया के निर्देशन में आयोजित की जा रही है।

ग्राम पंचायत मोरदा में मन्दिर पर जल सुरक्षा दिवस पर एफटीके के माध्यम से जल गुणवता एवं पानी की रिपोर्ट को ग्रामीणजनो के सामने साझा किया गया, ग्राम पंचायत मे चस्पा किया। आयोजित बैठक में पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने सुजल शक्ति अभियान के उद्देश्य एवं पांच दिनों में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए पंचायत व ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति जुड़े अन्य विभाग की भूमिका एव दायित्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर हर घर जल नल जल की रक्षा और जागरुकता सृजन की प्रतिज्ञा शपथ ली गई। इस आयोजन में ग्राम सरपंच श्री चेनसिंग गुर्जर, उपयंत्री श्री अर्पित चत्तर, सचिव बसंतीलाल पाटीदार, नल चालक श्री बापूसिंग  गुर्जर, उपसरपंच श्री भवरलाल चौधरी, शिक्षक श्री गोपाल धाकङ, श्री वासुदेव परमार, श्री जितेंद्र सोलंकी, श्रीमती करुणाबाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम जल एवं स्वछता समिति के सदस्य उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!