Connect with us

झाबुआ

जहां होता है सेवा का काम वहां समाज बढ़ाता है सहयोग का हाथ ।

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)– सेवा को सहयोग की मिसाल  कायम करते हुए थांदला नागर के प्रबुद्ध जन  सेवा भारती केंद्र बड़ा घोसलिया की गतिविधियों से प्रेरित होकर अब  स्वप्रेरणा से सहयोंग हेतु आगे आने लगे है,इसी कड़ी मे

सेवा भारती झाबुआ द्वारा संचालित बड़ा घोसलिया मेघनगर मे अभाव ग्रस्त बालक छात्रावास एवम प्रस्तावित 111 संख्या की देसी गायों  की गौशाला व ग्रामीण क्षेत्रो मे (अभावग्रस्त) कोचिंग (ट्यूशन)से वंचित बच्चों को एक से डेढ़ घंटे तक पढ़ाना आदि अनेक सामाजिक कार्य को और सशक्त बनाने हेतु स्वयं प्रेरित होकर थांदला के उद्योगपति परिवार के आदरणीय विरल शाह जी  ने अपनी नानी जी स्व.कुमूद मेहता खटाली आलिराजपुर की स्मृति में  ₹1100 का सहयोग  सेवा भारती का प्रकल्प जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलियां गांव में स्थित है जहा अभावग्रस्त बालक जो की झाबुआ आलीराजपुर, धार और रतलाम के अति दुर्गम क्षेत्रो से यहां पढ़ाई करने हेतु, छात्रावास निवास करते है।यही 50 देसी गायों की एक गौशाला है। जिसके माध्यम से जहर मुक्त जैविक कृषि एवम महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए कई कार्य किए जाते है. को किया।  इस अवसर पर सेवा भारती झाबुआ समिति के सचिव जितेंद्र जी राठौर और परिवार के सदस्य उपस्थित हुए जहा सह प्रेम नानी जी को याद करते हुए सहयोग राशि सेवा भारती समिति झाबुआ को प्रेषित की सेवा भारती झाबुआ की ओर से उन्हें आशीर्वचन व स्नेह प्रेषित किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!