Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – आईपीएस कॉलेज में उद्यमिता एवं नवाचार पर हुआ प्रेरक व्याख्यान

Published

on

झाबुआ – आल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के तत्वाधान में आयपीएस कॉलेज झाबुआ की नवाचार समिति द्वारा उद्यमिता एवं नवाचार पर एक विशेष एवं प्रेरक व्याख्यान का आयोजन,  स्थानीय कालेज भवन मे किया गया | कार्यक्रम का उद्धेश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देकर ,उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर करना ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के सहायक संचालक रविपाल मौर्य एवं उनके सहयोगी  चारुल देशमुख एवं सफल इंटरप्रन्योर के रूप में सर्विस एप पवनवेग के संस्थापक  सचिन जोशी उपस्थित थे । सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत आईपीएस कॉलेज झाबुआ के प्रशासनिक अधिकारी विकास सक्सेना और प्राचार्य डॉक्टर अनुकृति द्वारा गुलदस्ता भेंट कर दिया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथियों और प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर , मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । सहायक संचालक रवि पाल मौर्या ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं परिषद् का यह सामूहिक प्रयास है कि शैक्षणिक संस्थाओं में एक ऐसे माहौल का निर्माण हो जिसमे विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक डिग्री के अलावा व्यवहारिक ज्ञान व् कौशल को निखार सके ।  एक ऐसे पर्यावरण को विकसित करना , जहा कि विद्यार्थी एक रोजगार ढूंढने वाला न बनकर रोजगार सृजन करने वाला बने । कार्यक्रम में चारुल देशमुख द्वारा स्वरोजगार कैसे किया जाए, बैंक व् वित्तीय संस्थाओ के अलावा वो कौन कौन सी सहायक संस्थाए है जो इसमें अति आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण उपलब्ध करवा सकती है व कौन सी योजनाओं के तहत ऋण मिल सकता है इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम में युवा उद्यमी सचिन जोशी द्वारा स्टार्ट-अप क्या होता है । आईडिया जनरेशन क्या होता है । कैसे एक विचार एक नवीन व्यवसाय की परिकल्पना करता है एवं कैसे उसे मूर्त रूप देकर न सिर्फ स्वय की आय का जरिया बनाया जा सकता है बल्कि अन्य को रोजगार देने में भी सक्षम बना जा सकता है  इस पर एक समग्र जानकारी विद्यार्थियों से साझा की । कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी विकास सक्सेना द्वारा किया गया । आभार आईआईसी कोर्डिनेटर नीरज बंसल द्वारा माना गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!