Connect with us

झाबुआ

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साईबर सुरक्षा हेतु कार्यशाला सह जिला स्तरीय समापन समारोह का आयोजन*****सैलाना में शक्ति अभिनंदन अभियान में जागरूकता कार्यशाला शिविर का आयोजन

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साईबर सुरक्षा हेतु कार्यशाला सह जिला स्तरीय समापन समारोह का आयोजन

रतलाम / महिला बाल विकास विभाग जिला रतलाम अन्तर्गत् भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में शक्ति अभिनंदन अभियान सह 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साईबर सुरक्षा हेतु कार्यशाला सह जिला स्तरीय समापन समारोह का आयोजन नरसिंह वाटिका बाजना बस स्टेण्ड रतलाम में आयोजित किया गया।

आयोजन का प्रारंभ विभाग प्रमुख श्री रजनीश सिन्हा द्वारा मुख्य अतिथि श्री प्रदीप उपाध्याय द्वारा कन्या पूजन से करवाया गया। मुख्य अतिथि श्री प्रदीप उपाध्याय का स्वागत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा एवं सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा किया गया। साईबर सुरक्षा की जानकारी हेतु उपस्थित दल का स्वागत जिला कार्यालय की लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा किया गया। स्वागत भाषण श्री रजनिश सिन्हा द्वारा दिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साईबर सुरक्षा विशेषज्ञ आरक्षक-मयंक व्यास, अभिषेक पाठक, तुषार सिसोदिया एवं राहुल पाटीदार उपस्थित हुए जिनके द्वारा उपस्थित बालक-बालिकाओं एवं जनसमुदाय को साईबर सुरक्षा उपाय बताए गए। साईबर टीम के सहयोग से बने साईबर सुरक्षा के पैम्फलेट महिला बाल विकास विभाग द्वारा बनाए गए जो उपस्थित जनसमुदाय को वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा साईबर क्राईम की घटना बताई गई।

कार्यक्रम के दौरान बालिका कुमारी बबिता चौहान एवं हिमांशी राय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा शक्ति प्रदर्शन के रूप में तलवार बाजी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बालक-बालिकाओं के लिए टेलेण्ट शो के तहत् क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम त्वरित उत्तर देने वाले बच्चों विजेता बने। भूपेन्द्र गरवाल, तालिब, समीर चौहान, पूनम चौहान, गुरकिरत कौर संधु, समृद्धि भटनागर, रीतिका वाघेला, परिधि राठौर, शेफाली मकवाना एवं बबिता चौहान विजेता रहे। प्रश्न श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा पूछे गए उत्तर बालक-बालिकाओं द्वारा दिए गए। प्रथम चयनित का चुनाव मंच द्वारा किया गया।

आयोजन के दौरान ’’महिला सुरक्षा’’ विषय पर तैयार की गई चित्रकला प्रतियोगिता के शासकीय उत्कृष्ट उच्चजर माध्यामिक विद्यालय रतलाम की रितिका, मनीषा, खुशी, भूपेन्द्र, समीर, विक्रम और रतलाम पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल रतलाम के आरव वसुनिया, सुहानी बौरासी, समृद्धि भटनागर, दिव्यांश चौहान, प्राची मईडा एवं सिद्धार्थ सोलंकी विजेता रहे। सुरक्षा के विजेताओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लोगोयुक्त मेडल व प्रमाणपत्र सहित पुरूस्कृत किया गया।

आयोजन के दौरान परियोजना रतलाम शहर 1 एवं रतलाम शहर 2 के चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता भी पुरूस्कृत हुए- सिद्धी, परिधी, कृतिका, हर्षाली, साहो अलीखान, निधा नूर, खुशी, दीक्षित, गुरकीरत कौर, डिम्पल एवं मोहम्मद तालिब । आयोजन के पूर्व जिला समन्वयक श्री सुनील सेन द्वारा बाल विवाह, मुख्य दिवस , विभिन्न हेल्पलाईन नंबर की जानकारी विस्तार से दी गई। नन्ही कन्या पूजन की बालिका द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। ’’मैं निडर हूॅं’’ की तख्ती के साथ बालिकाओं, महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ फोटो खिचवाएं गए। कार्यक्रम में रतलाम शहर 1 व 2 के परियोजना अधिककारी क्रमशः श्रीमती चेतना गेहलोत और श्रीमती अर्चना माहोर अपनी मैदानी व कार्यालयीन अमले के साथ उपस्थित रही। संचालन जिला समन्वयक श्री सुनील सेन एवं आभार सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा माना गया।

सैलाना में शक्ति अभिनंदन अभियान में जागरूकता कार्यशाला शिविर का आयोजन

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिंहा और सहायक संचालक और परियोजना अधिकारी श्री रवींद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष जैन, जनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेल, महिला बल विकास समिति अध्यक्ष सुभाष भाभर की उपस्थिति में परियोजनाएं स्तरीय समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अतिथियों द्वारा शक्ति अभियान अंतर्गत अपने विचार प्रस्तुत किए गए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी परियोजना अधिकारी श्री रविंद्र मिश्रा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई। 10 दिवसीय कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित बालिकाओं को सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। एसडीपीओ नीलम बघेल द्वारा महिलाओं को विशेष जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मीना मैदा, मीना मालवीय, फिरदौस खान सुपरवाईजर, महिलाएं, बालिकाएं और क्षेत्र की कार्यकर्ताए उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ज्योति गोस्वामी ने किया। आभार दीपा चौधरी द्वारा माना गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
आगर मालवा3 mins ago

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह आला अधिकारीयों के साथ पहुँचे , रावण दहन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओ का लिया जायजा , दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

आगर मालवा30 mins ago

आगर / मालवा – बिजली कंपनी की एमडी श्रीमती रजनी सिंह ने दो जिलों में छः स्थानों पर वितरण व्यवस्था देखी , आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण से एवं राजस्व समय पर एकत्र करने के दिए निर्देश ।

झाबुआ44 mins ago

युवाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान.                                    ========================रोटरी क्लब अपना द्वारा नेत्रदान के संकल्प पत्र का विमोचन किया    

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर प्रकट हुईं नव देवीया:

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने उदयगढ़ कन्या शिक्षा परिसर का किया निरिक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश , 23 नवंबर को आयोजित होगा स्वास्थ शिविर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!