Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – आजाद नगर पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही , दो स्‍थानों से 716 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 2 वाहन जप्‍त ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर –  रात्रि में आजादनगर पुलिस टीम के द्वारा दो अलग-अलग स्‍थानों से बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।  दिनांक 14 अप्रैल 2024 को आजादनगर पुलिस को अवैध शराब परिवहन होनें की सूचना प्राप्‍त हुई , उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आजादनगर के अधिनस्थ टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना आजादनगर क्षेत्रान्तर्गत आनेवाले संपूर्ण मार्गों पर वाहन की धरपकड हेतु घेराबन्दी की कार्यवाही की गई। घेराबंदी के दौरान ग्राम सेजावाडा – सन्‍दा चौकडी मार्ग पर नाकेबंदी की कार्यवाही की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को एक पीकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसके चालक के द्वारा पुलिस टीम को देखकर पर वाहन को दूर खडा करके भागनें का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकडा तथा उससे पूछताछ करते अपना नाम राजेन्‍द्रसिंह पिता जोगडिया अजनार 42 साल, निवासी ग्राम तलावद थाना उदयगढ का होना बताया। वाहन क्रमांक MP 69-G-0918 को घटनास्थल पर चैकिंग करते हरी सब्‍जियों के थेलों की आड में गोवा व्‍हीस्‍की की पेटियॉं रखी हुई थी, जिसके संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करते उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वाहन चालक व पीकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक  के विरूद्ध अपराध क्र. 427/2024 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, 70  पेटी 626 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 4 लाख 84 हजार रूपये एवं अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्‍त 6 लाख रू0 का वाहन भी जप्‍त कर, प्रकरण को अनुसंधान में लिया गया। इसी प्रकार थाना आजादनगर क्षेत्रान्‍तर्गत एक अन्‍य स्‍थान से भी घेराबंदी के दौरान ग्राम ग्राम करेटी – अमनकुआ मार्ग पर नाकेबंदी की कार्यवाही की जा रही थी, तभी पुलिस टीम को एक मारूती कार वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम के द्वारा रोककर तलाशी लेनें पर वाहन की डिक्‍की मे 10 पेटी गोवा व्‍हीस्‍की रखकर अवैधरूप से परिवहन की जा रही थी। वाहन चालक को पुलिस कब्‍जे मे लेकर पूछताछ करते अपना नाम मोहन पिता कन्‍हैयालाल देवल 47वर्ष, निवासी ग्राम तिरला थाना राजगढ जिला धार का होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वाहन चालक व पीकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्र. 428/2024 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, 10  पेटी 90 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 67 हजार रूपये एवं अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्‍त 7 लाख रू0 का वाहन भी जप्‍त कर, प्रकरण को अनुसंधान में लिया गया। जाकर अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है।  उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक संतोष सिसौदिया , चौकी प्रभारी सेजावाडा सउनि मनीष कुमार , सउनि लक्ष्‍मण चौहान , प्रआर दिनेश रावत , आर भारत पचाया , आर जितेन्द्र नरगावे, आर केसर परमान एवं सैनिक अर्जुन भायल का सराहनीय योगदान रहा है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!