Connect with us

झाबुआ

शरद पूर्णिमा पर आज संजय कॉलोनी थांदला मे होगे गरबा रास सहित विशेष आयोजन।

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य कि रिपोर्ट)— नवरत्री मे नो दिवस माता जी की पूजा अर्चना  और डांडिया रास,गरबा आदि की पूरे भारत वर्ष मे धूम मची रही ऐसे मे झाबुआ जिले के   थांदला नगर मे स्थित संजय कॉलोनी मे कॉलोनिवासियो द्वारा नवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया गया यहा नो दिनों तक खेले जाने वाले गरबे नगर मे चर्चा का विषय रहे।पारम्परिक वेश भूषा के साथ सुन्दर,सुसज्जित पांडाल का आकर्षण देखते हि बनता था वही मातृशक्तियों द्वारा शस्त्र गरबा भी चर्चा का विषय रहा।कॉलोनी के अध्यक्ष विजय जी जोशी, दिलीप जी राठौड़,कुलदीप जी झाला,दिलीप जी सोलंकी,पार्षद समर्थ उपाध्याय,मनोज जी पालीवाल,राजेंद्र जी भट्ट,मनीष जी पालीवाल, दीपेश जी जोशी जयेश जी शर्मा,ओम वीर जी डांगूर,सत्येंद्र सिंग ठाकुर,आशीष जी उपाध्याय,कुंतल जी लवेश जी शुक्ला,विजय जी मिस्त्री,कमलेश जी वैरागी,जगत जी शर्मा,सहित समस्त कॉलोनिवासियो का उक्त आयोजन को सफलतम बनाने हेतु महत्वपूर्ण योगदान रहा।  आज शारद पूर्णिमा के उपलक्ष मे भी थांदला कि इस संजय कॉलोनी मे शरद पूर्णिमा उत्सव धूम धाम मनाया जावेगा जिसमे सुन्दर गरबा,डांडिया रास  आदि आयोजन रखे गए है.  जिसको लेकर  कॉलोनी वासियो मे खासा उत्साह बना हुआ है।

संजय कॉलोनी गरबा महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप जी सोलंकी और संजय कॉलोनी के अध्यक्ष श्री विजय जी जोशी और सचिन चंद्र प्रकाश जी त्रिपाठी उत्सव समिति के उपाध्यक्ष हेमेंद्र जी चंद्रावत,चंद्र शेखर जी आचार्य,मनीष जी भट्ट, विजय जी मिस्त्री, निलेश जी उपाध्याय ,मनीष जी मनोज जी पालीवाल, पुनीत जी शुक्ला, अनिरुद्ध जी फरक्या, करण जी खोखर ,यशदीप जी अरोरा ,अमित जी दुबे,जीतेन्द्र जी चौहान,रुपेश जी उपाध्याय, द्वारा बताया गया कि गरबा महोत्सव के सफल आयोजन के बाद मां जगदंबा की आराधना करने का एक पुण्य अवसर मिला है थांदला में सिर्फ एक जगह ही शरद पूर्णिमा का गरबा रास होना है भक्तजनों के लिए दूध जलेबी की व्यवस्था भी की जा रही है।
संजय कॉलोनी गरबा उत्सव समिति में भंसाली टाउनशिप अनु नगर, संजय कॉलोनी और आजाद नगर और इंद्रपुरी कॉलोनियों के रहवासी शामिल है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!