टीडीएस कटौत्रे को लेकर प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन ने पेंशनरों से आधार से पेन कार्ड लिंक करवाने का किया आव्हान ।
सीए से मिल कर तत्काल निर्दिष्ट कार्यवाही करवाने का किया आग्रह ।
झाबुआ । प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द व्यास एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैको की ओर से पेंशनरों का टीडीएस काटा जारहा है । इस कारण बुजुर्ग पेंशनर्स रोजाना बेंको के चक्कर लगा रहे है । कुछ पेंशनर्स ऐसे भी है जिन्हे लगा कि वो साईबर क्राईम के शिकार हो चुके है और कटी हुई राशि के बारे में जानने के लिये स्टेट बेंक आफ इण्डिया की दोनों शाखाओं में पहुंचे थे । स्टेट बेंक आफ इण्डिया के प्रबंधन के अनुसार वर्ष 2023-24 का टीडीएस काटा जारहा है । यह टीडीएस वैसे पेंशनरों का काटा जारहा है जिनका पैन व आधार लिंक नही है । उनके अनुसार पेंशनर्स इंकम टेक्स रिटर्न दाखील कर रिफंड क्लेम कर सकते है । इसीलिये पेंशनरों को हडबडाने की कोई जरूरत नही है ।
नगर के चार्टर अकाउंटेंट के अनुसार बैंको की ओर से एक-दो सप्ताह से टीडीएस की कटौती की जारही है । यह कटौती आयकर विभाग के निर्देश पर की की जारही है । इसके अलावा 2.50 लाख से उपर यदि कोई कर योग्य आमदनी हुई तो एक हजार रूपये का जुर्माना आयकर विभाग से लग रहा है। जिसका कर लाभ पांच लाख से अधिक है उनको पांच हजार चुकाना पड रहा है। सीए के अनुसार पेंशनर्स कटी राशि को वापस अपने खाते मे ले सकते है, इसके लिये उन्हे रिवाज्ड रिटर्न दाखिल करना होगा जिसकी अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है ।
श्री व्यास एवं श्री दुबें ने जिले के पेंशनरों से अनुरोध किया है कि पेंशन से सीधे राशि कटने से घबराने का जरूरत नही है । वे तत्काल ही अपने सीए से संपर्क करके पहले तो अपने पेन कार्ड का आधार से लिंक करवाये तथा उनके बताये अनुसार संशोधिक रिटर्न बनवाकर प्रस्तुत कर देवें । इस कटौत्रे में बैेंक की कोई भूमिका नही है । यदि आधार से पेंन कार्ड लिंक हो तो इस प्रकार की नौबत नहीं आवेगी । जिन पेंशनरों के ज्वाईण्ट अकाउंट याने पति पत्नी दोनों के संयुक्त नाम से है उन्हे अपने साथ ही पत्नी के भी पेन कार्ड का आधार से लिंक करवा लेना चाहिये ताकि किसी प्रकार की दिक्कत नही आवे । जिन पेन्शनर साथियों की आयु 75 वर्ष से कम ह,ै वार्षिक आय 5 लाख से अधिक है उन्हे अप्रैल माह में बैक में उपस्थित होकर फार्म 15 जी भर कर जमा करवाना चाहिए। जिन पेन्शनर साथियो की आयु 80 वर्ष या अधिक है, उन्हे अक्टूबर माह मे अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र बैंक मे जमा करना है तथा जिन साथियौ की आयु 80 वर्ष से कम है उन्हंे माह नवंबर मे जीवित हौने का प्रणाम पत्र अवश्य जमा करवाना है। जिन पेन्शनर साथियों की आयु 75 वर्ष से कम है वार्षिक आय 5 लाख से अधिक है उन्हें अप्रैल माह में बैक में उपस्थित होकर फार्म 15 जी भर कर जमा करवाना चाहिए। जिन सीथियो का कंेवायसी से पुर्ण नही है उनका भी टीडीएस कट रहा है वे बैक मे उपस्थित होकर केवाईसी फार्म भरकर जमा अवश्य करवाये । इस प्रकार उन्होने पेंशनरों से उक्तानुसार कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। बेंक प्रबंधन भी पेंशनरों को पूरी मदद करता है।