Connect with us

झाबुआ

समाधान ऑनलाइन वीसी चयनित विषयों की शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बंधित विभागीय के अधिकारीयों  को शिकायतों को संतुष्टिपुर्वक निराकृत करने के निर्देश दिए

Published

on



*कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी*

*

*सभी अधिकारी ज्यादा से ज्यादा फिल्ड पर जाकर संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण करें – कलेक्टर*

              झाबुआ 18 अक्टूबर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को प्रातः11 बजे किया गया। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण को गंभीरता एवं प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि सीएम हेल्पलाइन में 500 से 1000 दिनों और 1000 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग मे 50 दिनों से अधिक लंबित शिकायतो के निवारण के लिए राजस्व कैम्प लगाये जाये। सभी अधिकारीयों को ज्यादा से ज्यादा फिल्ड पर जाकर संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सिलिकोसिस की रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। डेंगू की डेली रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत भौतिक सत्यापन गंभीरता से किये जाये और स्वीकृत आवासों और एफपीओ जनरेशन के बीच गैप को कम किया जाये। आबकारी विभाग को राजसात वाहनों के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पेंशन अधिकारी को पेंशन से सम्बंधित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग को पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से दिव्यांग जनों के लिए मोटर वाहन लाइसेंस बनवाकर अडापटिव केटेगरी में 11 दिव्यांग जनों को वाहन वितरित किये गए। कलेक्टर द्वारा इस कार्य की प्रशंसा की गई। अधीक्षक भू अभिलेख को नविन पटवारियों की काउंसलिंग कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
               मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आगामी दिवस में समाधान ऑनलाइन वीसी का आयोजन किया जाना है इस सम्बन्ध में वीसी में चयनित विषयों की शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बंधित विभागीय के अधिकारीयों से चर्चा कर शिकायतों को संतुष्टिपुर्वक निराकृत करने के निर्देश दिए। नॉन अटेंडेन शिकायतों के सम्बंधित अधिकारयों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ऐसी शिकायतें जो सम्बंधित विभाग द्वारा निराकृत नहीं की जा सकती उन्हें फोर्स क्लोज किये जाने के निर्देश दिए। शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को प्राथमिकता पर लेकर कार्य किया जाए। राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 2 से 18 वर्ष तक के क्लबफुट  से ग्रसित बच्चो के उपचार कराये जाकर जिलों को क्लबफुट मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
               इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!