Connect with us

DHAR

शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर धार में राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल का दौरा

Published

on

       धार 24 अक्टूबर 24:/ परम फाउंडेशन द्वारा संचालित शासकीय आईटीआई सरदारपुर में कौशल विकास विभाग एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री  गौतम टेटवाल ने दौरा किया।  परम फाउंडेशन  तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं पैन आईआईटी रीच फॉर इंडिया फाउंडेशन का विषेश परियोजन वाहिनी के रूप में परम फाउंडेशन की स्थापना की गईं हैं।
राज्यमंत्री श्री टेटवाल  ने  कौशल विकास के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों और कॉलेज में हो रही प्रगति का निरीक्षण किया। बताया गया कि शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर में परम फाउंडेशन द्वारा संचालित है, जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है। पुरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 240 छात्राएं इस संस्थान में अध्ययनरत हैं, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री श्री  टेटवाल ने कॉलेज की पहली और दूसरी बैच की छात्राओं से मुलाकात की और उनके अनुभव सुने। इसके साथ ही छात्राओं को टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक किट भी वितरित की गईं। उनकी शिक्षा और प्रशिक्षण की सराहना की एवं राज्यमंत्री जी ने कहा कि आने वाले दिनों में ईस तरह के और कई कौशल कॉलेज राज्य के पिछड़े जिलों में खोले जाएंगे। परम फाउंडेशन के बारे में: परम फाउंडेशन, मध्य प्रदेश सरकार और पैनआईआईटी रीच फॉर इंडिया फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक विशेष उद्देश्य वाहन (SPV) है। इसका गठन मई 2022 में किया गया था। इसका उद्देश्य राज्य के चुनिंदा आईटीआई संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में विकसित करना और विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों, खासकर बालिकाओं, को कौशल विकास के माध्यम से 100% सुनिश्चित रोजगार प्रदान करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्लोबल स्किल पार्क सीईओ गौतम सिंह, मुरुगप्पा ग्रुप इंडिया के HR हेड, आईआईटी मद्रास से  प्रकाश, आईटीआई नोडल अधिकारी ऐ के राजोरिया, सरदारपुर SDM  आशा परमार, तहसीलदार मुकेश बामनिया , पुर्व विधायक वेल सिंह भुरिया, कौशल कॉलेज डायरेक्टर सेवानिवृत्त कैप्टन संदिप गोस्वामी, क्षेत्रीय समन्वयक राहुल रंजन सिंह कोलेज एडमिन बिरेंद्र सिंह एवं सभी शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – गोवर्धन पर्व के सांस्कृतिक और आर्थिक आयाम पर केन्द्रित कार्यक्रम श्री राम गौशाला में संपन्न , केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद अनीता चौहान , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर द्वारा गोवर्धन पूजा एवं गोमाता की पूजा की गई ।

अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री नागर सिंह चौहान , सांसद अनीता चौहान , कलेक्टर सहित अधिकारीयों , जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला अस्पताल मे मरीजों को फल एवं कंबल वितरित किए गए ।

झाबुआ23 hours ago

दीपावली पर्व को पुराने रीति रिवाज अनुसार लोगों ने उत्साह के साथ मनाई

jhakanwada1 day ago

अखाड़ा परिषद उज्जैन के महामंत्री बने महंत श्री रामेश्वरगिरी महाराज (गादीपति महन्त श्री श्रंगेश्वर महादेव धाम झकनावदा)

(सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा समिति ने किया श्री महंत का स्वागत, दी शुभकामनाएं..)

झाबुआ2 days ago

वन विभाग द्वारा फेंसिग मटेरियल खरीदी निविदा में विशेष फर्मो को लाभ देने के लिए विशेष शर्तों का उल्लेख किया गया ,संपूर्ण निविदा प्रक्रिया जांच का विषय……

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!