Connect with us

अलीराजपुर

बिजली कटौती से भड़के ग्रामीण, जिला विद्युत कार्यालय पहुंचे
अफसरों से कहा,हर बार गुपचुप तरीके से काट दी जाती है बिजली

Published

on


अलिराजपुर :- जिले के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बकाया वसूली का कार्य बिजली विभाग लगातार कर रहा है,इसलिए कई इलाकों में बिजली लगातार कटौती की जा रही है। जिसके चलते रविवार को कई गांव के ग्रामीण भड़क गए और जिला विद्युत कार्यालय अलिराजपुर पहुंचे थे। और ग्रामीणों ने विभाग के अफसरों से कहा कि उनके इलाके में बिजली पिछले एक सप्ताह से बंद हैं। जब हमने विद्युत बिजली विभाग के कर्मचारियों से यह जानकारी ली गई कि हमारे इलाके में बिजली सप्लाई क्यों बंद है,तब जाकर कर्मचारियों ने बताया कि आपके इलाके में बिजली बिल बकाया वसूला जा रहा हैं,इसलिए कटौती की गई। तब हमने कहा कि हमारा तो कोई बकाया नहीं है,बावजूद भी कटौती क्यों की गई। तो हमें कोई आश्वासन नहीं मिला और बिजली कटौती यथावत हैं,इसलिए आज हम ग्रामीण यहां आए हैं। इस अवसर पर ग्रामीण वेरसिंह वास्केल, राजू वास्केल, प्रताप चौंगड़, मोटला डावर, इडिया डावर, जितेन वास्केल, सिकदार पटेल, आदि सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।

*रिश्वत न देने पर कर्मचारी करते हैं अभद्रता*

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग के कर्मचारी बिजली संबंधी काम को लेकर के आते हैं,तो उनसे रिश्वत की मांग करते हैं और नहीं देने पर हम लोगों से अभद्रता करते हैं, और काम नहीं करते हैं,जिससे हम ग्रामीण परेशान हैं।

*हर बार गुपचुप तरीके से काट दी जाती है बिजली*

सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वास्कले ने बताया कि हमारे थोड़सिंधी, इस्डू,भीमबायड़ा,फड़तला के आसपास इलाकों में पिछले एक हफ्ते से बिजली बंद है इस बात की जानकारी मुझे ग्रामीणों ने बताई तो मैं कनिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बिजली बिल वसूली के लिए कटौती की गई है,तो हमने उनसे कहा कि अगर यह बात थी तो कम से कम ग्रामीणों को इस बात की जानकारी देना चाहिए था। ना कोई सुचना और न ही पूर्व चेतावनी,गुपचुप तरीके से काटना गलत है। इसलिए मेरा निवेदन है कि दो दिन का समय दो और बिजली कटौती बहाल कर दो। बावजूद हमारी एक न सुनी,इसलिए आज हम ग्रामीणों के साथ डीई सर के समक्ष बिजली कटौती शीघ्र बहाल करने का निवेदन किया है। और भविष्य में इस प्रकार की कटौती से पूर्व ग्रामीणों को सूचित करने का आग्रह किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ21 hours ago

वन विभाग द्वारा फेंसिग मटेरियल खरीदी निविदा में विशेष फर्मो को लाभ देने के लिए विशेष शर्तों का उल्लेख किया गया ,संपूर्ण निविदा प्रक्रिया जांच का विषय……

अलीराजपुर2 days ago

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों का जिला प्रशासन ने किया त्वरित परिपालन , हरिसिंह कलेश को मिलेगी सपनों की उड़ान ।

झाबुआ2 days ago

जिले में 933 प्राथमिक शिक्षको को प्रथम और 276 प्राथमिक शिक्षको को द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया

झाबुआ2 days ago

जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री

मंगलवार को पेटलावद और बुधवार को थांदला में पक्षकार को सौपे गए दस्तावेज

आगर मालवा2 days ago

आगर / मालवा – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर , कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारीयों के साथ गौ अभ्यारण्य सलारिया में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!