Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – विगत दिनों थाना बोरी मे व्‍यापारी के साथ दिनदहाडे हुई डकेती का पर्दाफाश , अज्ञात आरोपियों को एक सप्‍ताह के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 23.10.2024 को फरियादी जगदीश राठौड़ निवासी ग्राम रानापुर जिला झाबुआ के द्वारा थाना बोरी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि वह ग्राम बोरी में बाजार होने से अपनी पीकअप वाहन क्रमांक MP-45-ZB-8761 से वाहन चालक गोपाल मकवाना तथा अन्‍य दो मजदूरों के साथ बाजार में दुकान लगानें आ रहा था कि रास्ते में ग्राम रतनपुरा में तीन मोटर सायकल पर सवार अज्ञात करीबन 07 बदमाश आये और उसके पीकअप वाहन को रोक कर,  फरियादी के पास काले बैग में रखे रूपये 05 लाख तथा सफेद झोले में रखे 60 हजार रूपये कुल 05 लाख 60 हजार रूपये पत्थर से मारपीट कर छीनकर भाग गये।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बोरी पर अपराध क्रमांक- 272/24 धारा 310(2),324(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ,  पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के द्वारा दिनदहाडे अज्ञात आरोपियों के द्वारा राहजनी की घटना कारित करने पर अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी सुनिश्चित करनें हेतु 10 हजार रूपये ईनाम की उद्घोषणा की गई , घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु बोरी पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना बोरी के अधीनस्‍थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लगातार कार्यवाही की जा रही थी, जिसके परिणामस्‍वरूप ही पुलिस टीम को मुखबीर से प्राप्‍त सूचना पर आरोपी सुमल पिता करमसिंह मसानिया निवासी ग्राम गुराड़िया थाना टाण्डा को गिरफ्तार कर आरोपी से लूटा गया मश्रुका में से नगदी 40 हजार रूपये, काले रंग का बैग, फरियादी का आधारकार्ड, आरोपी का मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक साईन मोटर सायकल को जप्त किया गया है तथा अन्य 06 आरोपियों  गिरफतारी के प्रयास पुलिस टीम के द्वारा किये जा रहे हैं , पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना बोरी क्षैत्रान्‍तर्गत दिनदहाडे हुई डकेती की घटना निश्चित ही क्षैत्र मे आमजन मे भय का वातावरण निर्मित कर वारदात के अज्ञात आरोपियों को गिरफतारी सुनिश्चित करना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण था। घटना को पुलिस टीम के सामुहिक प्रयास से घटना को एक सप्‍ताह के भीतर ही ज्ञात कर लेनें में महत्‍वपूर्ण सफलता मिली है। अज्ञात आरोपी की धरपकड में थाना प्रभारी बोरी उनि. राहुल चौहान, थाना प्रभारी उदयगढ निरी. ब्रजभुषण हिरवे, सउनि. दयाराम भूरिया, प्रआर. 339 पारस अनारे, आर. 65 विशाल धारवार, आर. 49 प्रदीप वास्कले, आर. 249 अर्जुन चौहान, आर. 467 दीपेश राठौर, आर. 188 राहुल भाटिया, आर. 528 रविन्द्र सोलंकी, (सायबर सेल) से प्रआर. 06 दिलीप चौहान ,आर.105 प्रमोद भयडीया , आर. 42 राहुल तोमर का सराहनिय योगदान रहा है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ17 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ22 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर1 day ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!