Connect with us

DHAR

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक सम्पन्न

Published

on


     धार 29 अक्टूबर 2024/  फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अनुसार प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघा पंवार की अध्यक्षता में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर गजेन्द्र उज्जैनकर द्वारा कार्यक्रम की गतिविधियों से राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाकर उनसे प्रकाशन उपरांत बीएलओ को दावे-आपत्ती प्राप्त् करने में BLA’s  के सहयोग हेतु आग्रह किया। जिससे कि प्रोजेक्टेड जनसंख्या के मान से छुटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ कर लक्षित ई.पी एवं जेण्डर रेशो प्राप्त किया जा सके। बैठक में बताया गया कि मतदाताओ के दावे-आपत्ती प्राप्त् कर नाम जोडने, संशोधन करने और विलोपन उपरांत जिले में महिला मतदाता 834686 पुरुष मतदाता 834844 एवं थर्ड जेण्डर मतदाता 42 इस प्रकार कुल 1669572 मतदाता दर्ज है। पूर्व प्रकाशन 8 फरवरी के पश्चात् पुनरीक्षण कार्यवाही के तहत महिला मतदाता में 4489 एवं पुरुष मतदाता 2873 की वृद्धि हुई है। जिससे वर्तमान में जिले का ई.पी रेशो 60.82 एवं जेण्डर रेशो 1000 हो चुका है। प्रकाशन उपरांत प्राप्त दावे-आपत्तियों एवं परिलक्षित त्रृटियों का निराकरण किया जाकर नामावली के शुद्धिकरण की कार्यवाही की जावेगी। इस हेतु बीएलओ द्वारा आगामी 9 एवं 10 नवम्बर तथा 16 एवं 17 नवम्बर को विशेष कैम्प का आयोजन कर दावे-आपत्तिप्रात किये जावेंगे। प्रारूप -7 के तहत किसी मतदाता को नोटिस दिये जाने के उपरांत ही नाम विलोपित किया जावेगा। यदि किसी मतदाता का पास परिचय पत्र गुम हो गया है, तो उसके मान्य दस्तावेज का सत्यापन कर निःशुल्क परिचय-पत्र प्रदाय किया जावेगा। वर्ष में कुल 4 अर्हता दिनांक होने से मतदाता सुविधानुसार अपना नाम नामावली में जोडने हेतु आवेदन कर सकता है। मास्टर ट्रेनर श्री उज्जैनकर द्वारा उक्त जानकारी से अवगत कराते हुए जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के अभिहित स्थलों पर प्रारूप प्रकाशन किये जाने की सूचना दी गई। जिसमें बीएलओ नामावली का वाचन कर दावे आपत्ती प्राप्त कर सकेगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को फोटो निर्वाचक नामावली की प्रति एवं फोटो रहित नामावली की पीडीएफ की डीवीडी प्रदाय की गई।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर14 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर14 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ17 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर22 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!