Connect with us

DHAR

धार जिले में 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यकम के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

Published

on


     धार 29 अक्टूबर 2024/ धार जिले में 30 अक्टूबर  से 3 नवम्बर  तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यकम श्रंखला अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में बैठक अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में कार्यकम से सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर जिले में 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर  तक समस्त शासकीय भवनों पर रात्रि में रोशनी की जाएगी। तहसीलदार धार सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को कार्यकम उपस्थिति करने हेतु निर्देष दिये है। कार्यकम में राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान के लिये गायक कलाकारों की व्यवस्था पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस में मध्यप्रदेश केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यकमों का निर्धारण सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा किया जाकर स्थानीय राजा भोज उद्यान (सर्किट हाउस के सामने) एक नवम्बर  से 3 नवम्बर  के मध्य मुख्य नगरपालिका अधिकारी धार के सहयोग से आयोजित किये जायेंगे। स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियों, ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख कार्यालयों के परिसरों की साफ सफाई, स्वसहायता समुहों के माध्यम से दीपावली से सम्बन्धित सामग्री का क्रय, गो शालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यकम आयोजित किये जाएंगे। निर्धन बस्तियों में दीपावली मनाई जाये एवं निर्माण श्रमिकों को मिष्ठान वितरण आदि की गतिविधियां जिला स्तर पर की जाये। दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के कचरे को हटाने के लिये सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाकर कार्यवाही महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग करेंगे।  जिले में स्वसहायता समूहों एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित, उत्पादित वस्तुओं के कय-विक्रय हेतु भी समुचित प्रबन्ध किये जाए जाने हेतु कार्यवाही एनआरएलएम/खादी ग्रामोद्योग, मुख्य कार्यक्रम के तत्काल बाद वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ कार्यकम सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा आयोजित किये जाने के लिये कार्यवाही सामाजिक न्याय विभाग एवं स्थानीय एलआयजी कालोनी स्थित दीनदयाल रसाई में विशिष्ठ भोजन की व्यवस्था कराई जाने हेतु कार्यवाही मुख्य नगरपालिका धार को किये जाने के निर्देश दिये है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ19 hours ago

वन विभाग द्वारा फेंसिग मटेरियल खरीदी निविदा में विशेष फर्मो को लाभ देने के लिए विशेष शर्तों का उल्लेख किया गया ,संपूर्ण निविदा प्रक्रिया जांच का विषय……

अलीराजपुर2 days ago

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों का जिला प्रशासन ने किया त्वरित परिपालन , हरिसिंह कलेश को मिलेगी सपनों की उड़ान ।

झाबुआ2 days ago

जिले में 933 प्राथमिक शिक्षको को प्रथम और 276 प्राथमिक शिक्षको को द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया

झाबुआ2 days ago

जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री

मंगलवार को पेटलावद और बुधवार को थांदला में पक्षकार को सौपे गए दस्तावेज

आगर मालवा2 days ago

आगर / मालवा – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर , कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारीयों के साथ गौ अभ्यारण्य सलारिया में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!