Connect with us

झाबुआ

जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री

मंगलवार को पेटलावद और बुधवार को थांदला में पक्षकार को सौपे गए दस्तावेज

Published

on




         झाबुआ 30 अक्टूबर, 2024। शासन के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में भी अचल संपत्ति के पंजीयन की प्रक्रिया संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर पर प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को उप पंजीयक कार्यालय पेटलावद में एक स्लॉट बुक कर श्री रज्जाक एहमद द्वारा संपदा 2.0 पर पहली रजिस्ट्री कराई। कलेक्टर नेहा मीना और जिला पंजीयक श्री जी. एल. मंडलोई के निर्देशानुसार संपदा 2.0 के अंतर्गत दस्तावेज का सफलता पूर्वक ई-पंजीयन कर पक्ष कार को प्रदाय किया गया। इसी प्रकार बुधवार को उप पंजीयक कार्यालय  थांदला में सेवा प्रदाता श्रीमती हरिता कोठारी द्वारा तैयार दस्तावेज का उप पंजीयक  श्रीमती रोशनी निनामा द्वारा संपदा- 2.0 में  पंजीयन कर  मूल दस्तावेज  पक्षकार को प्रदाय किया गया।
          उल्लेखनीय है कि रजिस्ट्री की नवीन आसान प्रक्रिया से आवेदकों को ई-मेल एवं व्हाट्स एप पर दस्तावेज प्रेषित किए जाएंगे। इस पेपरलेस प्रक्रिया में पार्टी और गवाहों की पेशी में लगने वाले समय में भी कमी आएगी। संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर की शुरूआत गत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में की गई थी। इस सॉफ्टवेयर के जरिए गवाहों के कार्यालय आने की बाध्यता सामाप्त होने के साथ ही अन्य नई सुविधाएं मिलने से रजिस्ट्री प्रक्रिया आसान हो गई है। अब तक पंजीयन कार्य संपदा 1 से किया जा रहा था।
         संपदा 2.0 से फर्जी रजिस्ट्री पर भी रोक लगेगी और पक्षकारों की बायोमैट्रिक पहचान भी सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्त संपत्ति की जीआईएस मैपिंग होने से सीमा निर्धारण विवाद तथा अन्य गडबड़ी नहीं होगी। ई-साइन और डिजिटल हस्ताक्षर से दस्तावेज तैयार किए जाएंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!