अखाड़ा परिषद उज्जैन के महामंत्री बने महंत श्री रामेश्वरगिरी महाराज (गादीपति महन्त श्री श्रंगेश्वर महादेव धाम झकनावदा)
(सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा समिति ने किया श्री महंत का स्वागत, दी शुभकामनाएं..)
झकनावदा:-(राजेश काॅसवा) एक और जहां शासन प्रशासन सिंहस्थ 2028 की तैयारी में लगा है,वहीं साधु संतों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सिंहस्थ 2028 के मध्य नगर उज्जैन अखाड़ा परिषद का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से महंत डॉ.रामेश्वर दास महाराज को अध्यक्ष और श्रृंगेश्वर धाम झकनावदा के गादीपति श्री मंहन्त रामेश्वरगिरी महाराज को उज्जैन अखाड़ा परिषद का महामंत्री बनाया गया साथ ही अन्य पदाधिकारीयो का चुनाव संपन्न हुआ। शनिवार को जूना अखाड़ा परिषद कामाख्या धाम में 13 अखाड़े के पदाधिकारियों बैठक की जानकारी देते हुए स्थानीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्यामगिरी महाराज, राधे राधे बाबा ने बताया कि, सिंहस्थ 2028 के कुंभ मेले की तैयारी को सुचारू रूप से स्थानीय स्तर पर संचालित करने के लिए उज्जैन के सबसे वरिष्ठ संत निर्वाणी अखाडे के श्री महंत दिग्विजय दास महाराज की अध्यक्षता में आखडा परिषद जन न्यास के चुनाव हुवे,जिसमे डॉ रामेश्वर दास महाराज को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया,वही परिषद के महामंत्री पद पर जूना अखाड़े के श्री महंत रामेश्वरगिरी महाराज बने,वहीँ उपाध्यक्ष श्री महंत आनंदपूरी महाराज,बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत सत्यानन्द महाराज,कोषाध्यक्ष निर्मोही अखाड़े के महंत भगवानदास महाराज,प्रवक्ता महंत श्यामगिरी महाराज को बनाया गया, परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष महंत डॉ रामेश्वर दास महाराज ने कहा कि सिंहस्थ महाकुंभ में 3 साल का समय बचा है, इसलिए अब शासन प्रशासन से समन्वय कर स्थानीय साधु संतों के कार्य प्राथमिकता से करने के साथ ही मेला क्षेत्र में समुचित व्यवस्था सुचारू रूप से हो। इसलिए भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर परिषद की मांगों से अवगत करवाया,इस दौरान उनके द्वारा हाल ही में मेला क्षेत्र में अखाड़े, आश्रओ को स्थाई निर्माण की अनुमति दिए जाने पर अखाड़ा परिषद द्वारा उनका सम्मान भी रखा गया।
महंत श्री का किया साल श्रीफल भेंटकर सम्मान
श्रंगेश्वर धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वरगिरि जी महाराज जब उज्जैन से महामंत्री बनने के बाद अपने आश्रम श्रंगेश्वर धाम (झकनावदा) पहुंचे तो वहां बुधवार को सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति झकनावदा एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा समिति के ठाकुर भूपेंद्र सिंह सेमलिया, शैतानमल कुमट (काका),गोपाल राठौड़, हेमेंद्र कुमार जोशी,नारायण प्रजापत,राजेंद्र कुमार मिस्त्री शाहिद बड़ी संख्या में भक्तगणो ने पहुंचकर महंत श्री को साफा बंधवाकर साल श्रीफल भेंटकर स्वागत कर शुभकामनाएं दी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज