Connect with us

झाबुआ

हिंदू सम्मेलन की तैयारिया
प्रचार रथ हुआ रवाना,आसपास के 30 से अधिक गांव में होगा प्रचार
संध्या फेरी 4 नवंबर से

Published

on



*

झाबुआ–सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में 7 नवंबर को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की तैयारी के अंतर्गत 4 नवंबर रविवार को प्रचार रथ सजा धजा कर रवाना किया गया झाबुआ सोल्जर ग्रुप झाबुआ युथ एवं बजरंग व्यायाम शाला के सदस्यों ने शहर के सर्व समाज के साथ मिलकर रथ को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया

इस अवसर पर भारत माता की जय,वंदे मातरम,धर्म भूमि झाबुआ की जय,जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण भगवामय हो गया था इस आयोजन के प्रचार प्रमुख उदय बिलवाल एवं कांजी भूरिया ने बताया कि 4 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे झाबुआ शहर एवं गांव के सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने रथ को गाजे बाजे एवं जयकारों के साथ रवाना किया
यह रथ रोजाना झाबुआ के आसपास के ग्रामीण इलाकों में निमंत्रण देने के साथ-साथ कार्यक्रम संबंधी पूरी जानकारी भी गांव वासियों को उपलब्ध कराएंगे
प्रचार रथ दिनांक 4 नवंबर से 7 नवंबर की साइ 5 बजे तक विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रचार प्रसार एवं निमंत्रण देने के काम को अंजाम देगा इस प्रचार रथ की खासियत की यह भी है कि इसमें आदिवासी संस्कृति से परिपूर्ण म्यूजिक का समावेश भी किया गया है ताकि ग्रामीण इलाकों में इसकी रोचकता बढ़ सके

*इन गांव में पहुंचेगा प्रचार रथ*

झाबुआ शहर में प्रचार प्रसार का दायित्व निभा रहा है गोपाल नीमा एवं राधेश्याम परमार दादू भाई ने बताया कि प्रचार रथ झाबुआ शहर के एवं आसपास के लगभग 30 गांव में जाकर प्रचार करेगा जिनमें आबा खोधरा, दुमपड़ा,कालापीपल फूलधावरी, मवडी डूंगरी, भोईरा नल्डी बड़ी,नल्डी छोटी, गोपालपुरा, कायडावद, फुलमाल, मिडल, रंगपुरा दूधी, नवागांव,तलावली, परवट हड़मतिया , बिल्लिडोज कागझर, आमली फलिया, ढेकल बड़ी , गोला चारोलीपड़ा धर्मपुरी,बामन सेमलिया, बाटिया बड़ी,गड़वाड़ा,पिपली पाड़ा,सेमलिया बड़ा ,कुशलपुरा पान की छोटी ,उमरी ,पीलिया खदान ,पीपल दहला , देवझिरी एवं मोहनपुरा गांव में जाकर गांव के लोगों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देगा

*संध्या फेरी 4 नवंबर से*

सामाजिक महासंघ के आशीष चतुर्वेदी एवं प्रमोद सोनी ने बताया कि 7 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए जन-जन को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए झाबुआ शहर के विभिन्न मार्गो में संध्या फेरी का आयोजन 4 नवंबर रात्रि 8:30 बजे से किया जाएगा यह संध्या फेरी राम मंदिर से शुरू होकर वहीं पर संपन्न होगी संध्या फेरी झाबुआ शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो में रोजाना जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने का न्योता देगी एवं धर्म के प्रति लोगों को जागृत करेगी साथ ही संध्या फेरी निर्धन इलाकों में भी जाकर लोगों को सभी जातियां समान है सभी जातियां महान है कि कहावत चरितार्थ करने का प्रयास करेगी संध्या फेरी दिनांक 4 नवंबर से 7 नवंबर तक निकली जाएगी

*यह रहे कार्यक्रम में उपस्थित*  

सामाजिक महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि प्रचार रथ की रवानगी  के समय झाबुआ शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल गोपाल मंदिर के जितेंद्र शाह राजवाड़ा मित्र मंडल के गोपाल नीमा झाबुआ युथ क्लब के विनय वर्मा बजरंग व्यायाम शाला के सुशील वाजपेई सोल्जर ग्रुप झाबुआ के उदय बिलवाल सेवानिवृत कर्मचारी ग्रुप के पी डी रायपुरिया,शरद चंद शास्त्री समाजसेवी राजेंद्र यादव अशोक शर्मा,हरीश लालशाह आम्रपाली हाथी पाव ग्रुप के कमलेश पटेल नवनीत कला मंडल झाबुआ के राधेश्याम परमार परशुराम सेवा के आशीष चतुर्वेदी सर्व ब्राह्मण समाज के शरद शुक्ला सेन समाज के घनश्याम भाटी पोरवाल समाज के अनिल पोरवाल सकल जैन समाज के आशीष काठी मुकेश संघवी संतोष प्रधान माहेश्वरी समाज से प्रमोद सोनी चारण समाज के गोपाल बुंदेला गवली समाज से प्रेमचंद सतोगिया एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मनोज अरोड़ा, दर्जी समाज से राजेंद्र पवार टेंट लाइट संगठन के जिला अध्यक्ष अजय पवार पूर्व पार्षद सुनील शर्मा मनकामेश्वर महादेव मंदिर के जगदीश पवार सहित बड़ी संख्या में झाबुआ युथ झाबुआ सोल्जर एवं जय बजरंग व्यायाम शाला के कार्यकर्ता सर्व समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन गोपाल नीमा एवं आभार प्रदर्शन अशोक शर्मा ने व्यक्त किया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ17 hours ago

राष्ट्रीय सेवा योजना ने…दीपावली विथ माय भारत थीम के साथ मनाई दीपावली

झाबुआ17 hours ago

झाबुआ – एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने आदेश किया जारी , अधिकारीयों कर्मचारीयों का किया तबादला , राणापुर थाना प्रभारी को भी हटाया ।

भोपाल20 hours ago

भोपाल – कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति , समस्त जिलों में वर्ष 2024 – 25 के प्रथम फेज में 1782 नवीन आंगनवाड़ी भवनों का होगा निर्माण ।

झाबुआ2 days ago

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस – पब्लिक मैत्री संबंध के साथ-साथ आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करने हेतु आमजनता के बीच जाकर संवाद कार्यक्रम का लगातार आयोजन किये जा रहा है।

बड़वानी2 days ago

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है “ऑपरेशन पवित्र

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!