Connect with us

बड़वानी

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है “ऑपरेशन पवित्र

Published

on


        
बड़वानी पुलिस द्वारा जारी है “ऑपरेशन पवित्र”*



आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से BNSS की धाराओं के तहत किया जा रहा है बाउंड ओव्हर

बाउंड ओव्हर अवधि में पुनः शांति भंग करने पर धारा 141 BNSS के तहत की जा रही है प्रभावी कार्रवाई*

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जन सामान्य को अपराधियों से भय मुक्त रखने हेतु आगामी दिनों में भी जारी रहेगा “ऑपरेशन पवित्र”*

अनावेदक राम उर्फ गोविंद पिता ईश्वर चौधरी की अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु धारा 110 CrPC के अंतर्गत 01 लाख रु. की राशी से 03 वर्ष के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया था*

अनावेदक राम उर्फ गोविंद पिता ईश्वर चौधरी द्वारा धारा 110 CrPC के अंतर्गत बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर धारा 141 BNSS की कार्यवाही कर सूचना पत्र अनावेदक के घर पर किया चस्पा*

अनावेदक राम उर्फ गोविंद पिता ईश्वर चौधरी की अपराधीक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अनावेदक के विरुद्ध की जा रही “जिला बदर” की कार्यवाही*

अनावेदक राम उर्फ गोविंद पिता ईश्वर चौधरी थाना सेंधवा शहर का लिस्टेड गुण्डा होकर अनावेदक के विरूद्ध मारपीट, अवैध वसूली, अवैध आर्म्स, हत्या का प्रयास जैसे कुल 10 अपराध है पंजीबद्ध*
 

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार,एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा सेंधवा शहर थाने पर अपराधों की रोकथाम एवं शहर के गुण्डा निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो का थाने पर ICJS सॉफ्टवेयर में अपराधीक रिकार्ड चैक कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गुण्डे बदमाशों को अधिक से अधिक राशी से बाउण्ड ओव्हर कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 01.11.2024 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की आरोपी राम उर्फ गोविंद पिता ईश्वर चौधरी ने फरियादी को गाली गुप्ता, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 385/2024 धारा 296,115(2),351(3),3(5) BNS का पंजीबद्ध किया गया।

अनावेदक राम उर्फ गोविंद पिता ईश्वर चौधरी निवासी खलवाड़ी मोहल्ला सेंधवा के विरूद्ध सेंधवा शहर थाने पर ICJS मे अपराधिक रिकॉर्ड चैक करते आरोपी सेंधवा शहर का लिस्टेड गुण्डा होकर अनावेदक के विरूद्ध मारपीट, अवैध वसूली, अवैध आर्म्स, हत्या का प्रयास जैसे कुल 10 अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए जिसके बड़ते हुऐ अपराधो पर अंकुश लगाने के लिऐ अनावेदक राम उर्फ गोविंद पिता ईश्वर चौधरी के विरुद्ध 110 CrPC के तहत कार्यवाही कर अनावेदक को सदाचार बनाए रखने के लिए दिनांक 04.10.2023 को धारा 110 CrPC के तहत 1,00,000/- रू की राशि से 03 वर्ष के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया है।

*”आपरेशन पवित्र”* के तहत उक्त अनावेदक राम उर्फ गोविंद पिता ईश्वर चौधरी द्वारा बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर अनावेदक के विरुद्ध धारा 141 BNSS की कार्यवाही कर माननीय SDM न्यायालय सेंधवा पेश कर नोटिस अनावेदक के घर पर चस्पा किया गया।

शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई झगड़ा करने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा आरोपी के बढ़ते हुए अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए आरोपी का जिला बदर प्रकरण तैयार कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी के माध्यम से जिला दंडाधिकारी बड़वानी के समक्ष पेश किया जाएगा।

*”आपरेशन पवित्र”* के तहत शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि शहर में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जन सामान्य को अपराधियों से भय मुक्त करने के लिए शहर के गुण्डा, निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्व, अवैध गांजा, अवैध आर्म्स, अवैध शराब तस्कर, गिरफ्तारी , स्थाई वारंटी को पकड़कर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ18 hours ago

राष्ट्रीय सेवा योजना ने…दीपावली विथ माय भारत थीम के साथ मनाई दीपावली

झाबुआ18 hours ago

झाबुआ – एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने आदेश किया जारी , अधिकारीयों कर्मचारीयों का किया तबादला , राणापुर थाना प्रभारी को भी हटाया ।

भोपाल21 hours ago

भोपाल – कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति , समस्त जिलों में वर्ष 2024 – 25 के प्रथम फेज में 1782 नवीन आंगनवाड़ी भवनों का होगा निर्माण ।

झाबुआ2 days ago

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस – पब्लिक मैत्री संबंध के साथ-साथ आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करने हेतु आमजनता के बीच जाकर संवाद कार्यक्रम का लगातार आयोजन किये जा रहा है।

बड़वानी2 days ago

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है “ऑपरेशन पवित्र

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!