Connect with us

झाबुआ

यातायात विभाग का चेकिंग अभियान किसी से 100 रू, किसी से रू 200, किसी से ₹300, तो किसी को चालान और किसी को बिना चालान राशि ली

Published

on

झाबुआ – यातायात विभाग द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस चेकिंग अभियान अंतर्गत दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी,  बिना लाइसेंस , बिना बीमा या नाबालिक वाहन चालकों को लेकर कारवाई की गई । आज सुबह शहर के मेघनगर नाके के आगे होमगार्ड कार्यालय के बाहर चैकिंग अभियान प्रारंभ हुआ । कई वाहन चालकों को नियम अनुसार दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठना पर ₹300 चालानी कारवाई के रूप में लिए गए ।‌ तो कई वाहन चालक के पास लाइसेंस , बीमा आदि नहीं होने पर भी चालानी कार्रवाई की गई । जब हमारी टीम द्वारा चालानी कारवाई पर गौर किया गया और जिन वाहन चालकों को रोककर राशि ली गई,  जब टीम द्वारा उनसे अनजान बनकर और आम नागरिक बनकर जानकारी हासिल कर उनसे बात की तो वाहन क्रमांक 2270 के चालक ने बताया कि चालान के नाम पर ₹ 300 लिए गए और चालान / स्लीप नहीं दी गई है । वहीं एक अन्य वाहन चालक 5096 ने बताया कि चालान के नाम पर ₹ 300 मांगे गए,  मेरे जेब में₹100 थे और वह देकर में वाहन लाया हूं । वही एक अन्य वाहन चालक 6762 ने बताया कि चालानी कारवाई के नाम पर ₹300 की मांग की गई थी पर मे अपंग हू ।  इसलिए मैंने राशि नहीं दी । वही दो और वाहन चालको ने नाम व वाहन नंबर ना बताने की एवज में बताया कि हम दो वाहन चालकों से , दोनों वाहनों को छुड़ाने के लिए ₹ 500 दिए । इसी चालानी कारवाई के दौरान कई स्कूली छात्राएं भी अपने रिश्तेदारों के साथ वाहनों पर थी । काफी देर तक जब वाहन का चैकिंग नहीं हुआ, तब उनमें से कुछ बालिकाओं ने ऑटो लेकर अपने स्कूल की ओर प्रस्थान किया ।

यदि  शहर के अनेक तीन या चार पहिया वाहनों को चैक करेंगे, तो कई वाहन चालकों के पास वाहन के बीमा , लाइसेंस आदि नहीं होंगे व दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी आसानी से देखी जा सकती है ।‌ कई वाहनों पर नंबर नहीं होने को लेकर भी कोई चेकिंग नहीं की जा रही है ।  इनमें से कई वाहन जो लोडिंग के रूप में कार्य कर रहे हैं उन वाहनों के तो मानो फिटनेस भी है या नहीं यह अभी जांच का भी विषय है और यह वाहन शहर के मेंन बाजारों में आसानी से घूम रहे हैं और इस तरह के वाहनों को कोई देखने वाला भी नहीं है । इस प्रकार यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जा रही है और बिना चालान या स्लिप के राशि भी ली जा रही है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर40 mins ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने निर्माणाधीन सीएम राईज भवन का निरीक्षण किया ।

अलीराजपुर57 mins ago

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने किया विद्युत डीपी का उद्धघाटन ।

झाबुआ1 hour ago

वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली महिला का कोई अपहरण नहीं हुआ है बल्कि पति-पत्नी के आपसी विवाद का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने बनाकर वायरल किया है।

अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – संगठन महापर्व को लेकर भाजपा की बैठक कल , जिला निर्वाचन अधिकारी बहादूरसिंह मुकाती होंगे शामिल ।

झाबुआ2 hours ago

हिंदू सम्मेलन की तैयारिया अंतिम दौर में
विशाल धर्म सभा एवं राम जी की महाप्रसादी भंडारे का आयोजन 7 नवंबर को

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!