Connect with us

झाबुआ

हिंदू सम्मेलन की तैयारिया अंतिम दौर में
विशाल धर्म सभा एवं राम जी की महाप्रसादी भंडारे का आयोजन 7 नवंबर को

Published

on

राजवाड़ा चौक पर दोपहर 2 बजे बाद वाहनों का आवागमन रहेगा बंद
बनाए जाएंगे 4 मंच
भंडारे के लिए बनेंगे 15 काउंटर

झाबुआ–सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में 7 नवंबर को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है उसको लेकर बैठकों का दौर जारी है सभी प्रकार के प्रचार प्रसार के बाद अंतिम व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है 7 नवंबर को स्थानीय राजवाड़ा चौक पर सायं काल 5:30 बजे विशाल धर्म सभा एवं राम जी की महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन को लेकर विशेष बात यह है कि 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे बाद से राजवाड़ा क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पूर्णतह बंद रहेगी इस आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां अपना अपना दायित्व निभा रही है कार्यक्रम के लिए 4 मंच बनाए जा रहे हैं वही भोजन प्रसादी वितरण के लिए 15 काउंटर भी बनाए जाएंगे जिससे व्यवस्थाएं सुलभ हो पाएगी

सामाजिक महासंघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि 7 नवंबर को होने जा रहे हिंदू सम्मेलन की तैयारिया अंतिम दौर में चल रही है झाबुआ शहर एवं आसपास की बड़ी संख्या कार्यक्रम में आने वाली है इसको देखते हुए पूरी रूपरेखा पर कार्य किया जा रहा है इस आयोजन से सभी जातियां समान है सभी जातियां महान है की कहावत को चरितार्थ किया जाएगा हिंदू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जात-पात अमीरी गरीबी उच नीच के भेदभाव को मिटाकर एक साथ रहने एवं सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देना है

राजवाड़ा क्षेत्र में दोपहर 2 बजे बाद से वाहनों का आवागमन रहेगा बंद

सामाजिक महासंघ झाबुआ के अजय रामावत एवं अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए उसके प्रबंधन संबंधी विषयों को पर काम करते हुए यह तय किया गया है कि 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे बाद वाहनों का आवागमन राजवाड़ा क्षेत्र में पूर्णता बंद रहेगा क्योंकि इस दौरान मंच, बिछात,कुर्सी भोजन प्रबंधन जल व्यवस्था माइक लाइट व्यवस्था एवं अनेक कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने का कार्य किया जाएगा

आगंतुकों का होगा चारों दिशाओं से स्वागत

सामाजिक महासंघ झाबुआ के बहादुर भाटी एवं महिला इकाई की अध्यक्ष शीतल जादौन ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे सभी धर्म प्रेमी लोगों का स्वागत तिलक एवं चावल लगाकर चारों दिशाओं से किया जाएगा जिसके लिए बाकायदा 20 लड़कियों की एक टीम बना ली गई है अंबे माता मंदिर कालका माता मंदिर राधा कृष्ण मार्ग आजाद चौक लक्ष्मी बाई मार्ग एवं पैलेस गार्डन की ओर से आने वाले सभी धर्म प्रेमी नागरिको माताओ बहनों युवाओं एवं ग्रामीण जनों का तिलक चावल लगाकर अभिनंदन किया जाएगा अतिथियो के एवं संतों के मंच पर भी कुंवारी कन्याएं उनका स्वागत तिलक लगाकर करेगी

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

कार्यक्रम के प्रचार प्रसार प्रमुख उदय बिलवाल एवं कांजी भूरिया ने बताया कि कॉलेज मार्ग से आने वाले लोगों के चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था खोडियार माता मंदिर पर रहेगी इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय मैदान तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था कब्रिस्तान के पास बनाई जा रही है साथ ही डीआरपी लाइन की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था इमली चौराहे पर रहेगी दो पहिया वाहन पैलेस गार्डन के पास,सिलेक्शन गारमेंट एवं गोवर्धन नाथ मंदिर तक आ सकेंगे संपूर्ण राजवाड़ा परिसर राम मंदिर परिसर एवं पैलेस गार्डन परिसर के सामने वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

1 घंटे की रहेगी धर्म सभा

सामाजिक महासंघ के राधेश्याम परमार दादू भाई एवं हरीश लालशाह आम्रपाली ने बताया कि 7 नवंबर को धर्म सभा ठीक 5:30 बजे शुरू हो जाएगी जो लगभग 1 घंटे तक चलेगी धर्म सभा को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला एवं भैरव अखाड़ा महामंडलेश्वर नई दिल्ली के योगी विजेंद्र नाथ जी संबोधित करेंगे कोकावद धाम के कमल महाराज भी धर्म सभा में लोगों को सामाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ने का मार्ग बताएंगे इस अवसर पर मंच पर संत समाज के पीपल खूंटा धाम के पीठाधीश्वर 108 महंत श्री दयाराम जी महाराज श्रगेश्वर धाम झकनवादा के पीठाधीश्वर श्री रामेश्वर गिरी जी सेमलिया धाम के कानू जी महाराज श्री काली कल्याणी धाम उदासी आश्रम के पीठाधीश्वर पर्वत मकवाना सहित बड़ी संख्या में संत समाज उपस्थित रहेगा

संध्या फेरी रहेगी जारी

संध्या फेरी के प्रभारी प्रमोद सोनी एवं आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि 7 नवंबर को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की जन जागृति के लिए दिनांक 4 नवंबर से 7 नवंबर तक संध्या फेरी रोजाना 8:30 बजे निकल जा रही है जो झाबुआ शहर के प्रमुख मार्गो में पहुंचकर इस कार्यक्रम का आमंत्रण भी लोगों को देगी व लोगों को जन जागृत करने का काम करेगी

महाभंडारा के लिए लगाए जाएंगे 15 काउंटर

इस आयोजन में महाभंडारा प्रसादी व्यवस्था के प्रभारी सुधीर रूनवाल हरि पटेल सूर्य काठी ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए राम जी की महाप्रसादी भंडारे का आयोजन रात्रि ठीक 7:00 बजे शुरू हो जाएगा इसके लिए बाकायदा 15 काउंटर बनाये जा रहे हैं साथ ही बेरीकेटिंग के माध्यम से भंडारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा जिससे प्रसादी ग्रहण करने वाले धर्म प्रेमी लोगों को असुविधा नहीं होगी इस दौरान कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है जिसके माध्यम से माइक पर मुनादी करते हुए भंडारे का संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा राधा कृष्ण मार्ग पर दोपहर 2 बजे बाद भंडारा प्रसादी रखी जाएगी एवं यह मार्ग पूर्णता बंद कर दिया जाएगा भंडारा प्रसादी ग्रहण करने के लिए बिछायत की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को बैठकर भोजन भंडारा प्रसादी ग्रहण करने का लाभ प्राप्त हो पाएगा भंडारा प्रसादी वितरण व्यवस्था में झाबुआ यूथ जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ सोल्जर हनुमान टेकरी सेवा समिति एवं झाबुआ की समस्त महिला मंडल समितियां इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी

इनकी है महत्वपूर्ण भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोजाना बैठकों का दौर जारी है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ लोकेश दवे डा चारुलता दवे बिट्टू यादव राजेंद्र यादव जमता बिलवाल,विनय वर्मा हार्दिक अरोड़ा प्रमोद सोनी आशीष चतुर्वेदी अजय रामावत अशोक शर्मा कमलेश पटेल शरत चंद शास्त्री अश्विन शर्मा नाना राठौर अभिषेक चतुर्वेदी मधुसूदन शर्मा सुनील चौहान गोपाल नीमा शीतल जादौन भारती राठौर नीतू सिकरवार कुंता सोनी रितु सोडाणी अनीता जाखड़ हरी प्रिया निगम नलिनी बैरागी भावना सेन बहादुर भाटी प्रदीप व्यास अजय सिंह पवार कांजी भूरिया उदय बिलवाल संतोष प्रधान सुधीर रुनवाल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं कार्यकर्ता अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!