Connect with us

Ranapur

डाक्टर भाटी को याद कर भावुक हुए नगरवासी

Published

on

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि

✍️ नावेद रजा 9617057506

राणापुरनगर में महाशक्ति महिला मंडल द्वारा डॉक्टर एमएल भाटी के  निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा मंगलवार रात पुराना बस स्टैंड पर हुई। सभा मे डॉ भाटी की उत्कृष्ट सेवाओ को ध्यान में रखते हुए उन्हें पद्म पुरस्कार देने की मांग भारत शासन से की गई। साथ ही उनकी स्मृति में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं एक मार्ग का नाम उनके नाम पर किये जा की मांग की गई। सभा की शुरुआत में उपस्थित नगर जनों ने डॉक्टर भाटी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभा झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने डॉक्टर भाटी से अपने पारिवारिक संबंधों का जिक्र करते हुए लंबे अरसे तक ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर भाटी द्वारा दी गई स्वास्थ्य सेवा का उल्लेख किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि डॉ भाटी ने डॉक्टरी को सेवा कार्य की तरह किया इसलिए वे नगर के हर परिवार में ईश्वर तुल्य है। सभा में वक्ताओं ने डॉक्टर भाटी से जुड़े अनेक संस्मरण भी सुनाएं। सभा के दौरान कई बार भावुक पल भी आए । स्वास्थ्य अच्छा नही होने के बावजूद सभा मे आकर व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने बेहद मार्मिक उद्बोधन दिया। सीबीएमओ डॉ उषा गेहलोत,मातृशक्ति महिला मंडल की विनीता नाहर, नेहा गोयल अरविंद मोगरा, देव कुमार पडियार दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष हार्दिक जैन,माहेश्वरी समाज से गम्भीरमल राठी, सुपरवाइजर शारदा कौशल आदि ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर भाटी को श्रद्धांजलि दी। सुरेश समीर, नेहा नाहर व धरा चिचानी ने काव्यमय श्रद्धांजलि अर्पित की।

कमलेश नाहर ने डॉ भाटी को सार्थक श्रद्धांजलि देने के लिए एक स्वास्थ्य शिविर व उनके निवास से पुलिस थाने तक के मार्ग का नाम डॉ एमएल भाटी मार्ग करने की मांग की ।सभा का संचालन करते हुए महिला मंडल की यशवी शाह ने डॉ भाटी के जीवन व कार्यो से जुड़ी अनेक बातें साझा की। आभार कनिष्का अग्रवाल ने व्यक्त किया। सभा के अंत मे 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में डॉ भाटी के ज्येष्ठ पुत्र राजू भाटी सहित परिजन भी मौजूद रहे। सभा मे चंदूलाल पडियार, हरेंद्र डोसी,घनश्याम अग्रवाल, योगेश शाह, मनीष जैन, मुकेश नागोरी,चंद्रभान सिंह भदौरिया, मांगीलाल दुर्गेश्वर, डॉ दिनेश गाहरी,डॉ केलाश बैरागी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!