Connect with us

झाबुआ

PWD PIU में वह कौन सबलेट ठेकेदार साल्वे है जो रिश्तेदार का फायदा उठाकर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कर, दोहरा लाभ कमा रहा है

Published

on

झाबुआ – PWD PIU विभाग की कार्य प्रणाली इन दिनो जन चर्चा का विषय बनी हुई है जहां विभाग के आलाधिकारी धार के किसी ठेकेदार को सीएम राइस स्कूल कल्याणपूरा में नियम कायदों को ताक में रखकर कार्योदेश जारी किए गए। वहीं इस विभाग के किसी आलाधिकारी का रिश्तेदार भी , धार के ठेकेदार के साथ पार्टनरशिप में या सबलेट पर कार्य कर रहा है ।  तथा अपने रिश्तेदार का फायदा उठाकर गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य कर रिश्तेदार और स्वयं की जेबें भरने में लगा हुआ है । सूत्रों के अनुसार इस विभाग में जब भी कोई बड़ा निर्माण कार्य का लेकर निविदा आमंत्रित होने के पश्चात कार्योदेश जारी करने के बाद , सबलेट ठेकेदार साल्वे द्वारा उस ठेकेदार से निर्माण कार्य के लिए संपर्क किया जाता है तथा विभाग का आलाधिकारी अपने रिश्तेदार होने का फायदा बताकर, बिल्डिंग व साइड वेरिफिकेशन आदि में किसी भी तरह की दिक्कत ना आने की बात कह कर , कार्य उपठेके पर लिया जाता है क्योंकि विभाग में अपना रिश्तेदार होने से मनमाने तौर पर यह सबलेट ठेकेदार कार्य करता है जिसकी कार्य प्रणाली को लेकर पूर्व में शिकायत भी हुई थी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व सीएम राईस स्कूल बामनिया में भी धार के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है इस स्कूल निर्माण को लेकर भी इंदौर से जांच दल द्वारा निरीक्षण भी किया गया और निरीक्षण के दौरान कई कमी पेशी को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए थे । सूत्रों की बात पर विश्वास करें, तो इस सीएम राइस स्कूल बामनिया में निर्माण कार्य में जिस कालम में 20 एमएम सरिया लगाना था वहां पर 16 एमएम सरिया पाया गया तथा गुणवत्ता को लेकर कालम के कुछ हिस्से को तोड़कर टेस्ट के लिए भी ले गए हैं । वही  इस भवन की छत में सरिये के अलावा जाली डालकर छत भरना थी । लेकिन संभवत इस प्रक्रिया के तहत कार्य नहीं किया गया । इस प्रकार सब लेट ठेकेदार साल्वे और धार के ठेकेदार की जुगलबंदी लगातार गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य के लिए प्रसिद्ध होती जा रही है । इसके अलावा यह सबलेट ठेकेदार विभाग में अन्य ठेकेदारों के कामों में भी कमियां/ खामिया निकलता है तथा उन कमियों को एडजस्ट करने की एवज में दलाली भी करता है । हाल ही में विभाग द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से फर्नीचर खरीदी की निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें विभाग के एसडीओ या कार्यपालन यंत्री के मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से बिना किसी कारण के टेंडर को निरस्त कर दिया गया है जिसको लेकर लोकायुक्त भोपाल में शिकायत भी हुई है । सूत्रों का कहना है कि यह ओटीपी भी इस सॉल्वे ठेकेदार के रिश्तेदार के मोबाइल पर आया था । विभाग में भी सबलेट ठेकेदार साल्वे व रिश्तेदार की मनमानी कार्यशैली को लेकर भी अन्य ठेकेदार बहुत परेशान हैं ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!