Connect with us

झाबुआ

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन दिवस पर सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया

Published

on

झाबुआ 09 नवम्बर, 2024।  प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 04 नवम्बर 2024 से 09 नवम्बर 2024 तक प्रदेशव्यापी न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया।
  उक्त आदेश के आलोक में श्रीमती विधि सक्सेना, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के संरक्षण व कुशल मार्गदर्शन में एवं श्री हेमन्त सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के मार्गदर्शन में मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर 04 नवम्बर 2024 से 09 नवम्बर 2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया।
न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन दिवस पर प्रथम आयोजन में सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। न्यायिक जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की गई। मैराथन दौड़ में महाविद्यालय, विद्यालयों, खेल अधिकारीगण के माध्यम से संचार माध्यमों के द्वारा अपील की जाकर व समाचार पत्रों के माध्यम से मैराथन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया।
  मैराथन दौड़ की शुरूआत में समस्त प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया और उन्हें जिविसेप्रा के लोगोयुक्त टोपी व टीशर्ट का निःशुल्क प्रदान की गई। मैराथन दौड़ के शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष जिविसेप्रा श्रीमती विधि सक्सेना प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक श्री पदम विलोचन शुक्ल, विशेष न्यायाधीश श्री विवेक सिंह रघुवंशी, जिला न्यायाधीश श्री राजेन्द्र शर्मा, जिला न्यायाधीश श्री सुभाष सुनहरे, सचिव व जिला न्यायाधीश श्री हेमन्त सिंह, श्री गौतम सिंह मरकाम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री वीपीएस चौहान जिला रजिस्ट्रार सुश्री साक्षी मसीह जेएमएफसी, श्री बलराम मीणा जेएमएफसी, श्री दीपक भण्डारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया। मैराथन के प्रतिभागियों के लिये मैराथन मार्ग में 6 स्थानों पर पानी, ओ.आर.एस. व ग्लूकोस आदि की व्यवस्था रखी गई थी। पूरी मैराथन यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा में आयोजित की गई। मैराथन के प्रतिभागियों के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति का सामाना करने के लिये सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस वाहन भी उपलब्ध रहा।
   मैराथन दौड़ के समापन पर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान श्री बंटू परमार, द्वितीय स्थान श्री हरिश गोयल व तृतीय स्थान श्री अनिल सिंगाड़ द्वारा प्राप्त किया गया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान सुश्री परी निनामा, द्वितीय स्थान सुश्री सोनू पारगी व तृतीय स्थान सुश्री कविता मखोडिया द्वारा प्राप्त किया गया। महिला व पुरूष वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को रोटरी क्लब की ओर से क्रमशः रूपये 5000, 3000, 2000 का नगद पारितोषिक रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री इदरीश वोहरा की ओर से प्रदान किये गये।
    मैराथन दौड़ में बालकों द्वारा भी भाग लिया गया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान श्री कुलदीप रावत, द्वितीय स्थान श्री महेन्द्र बारिया व तृतीय स्थान श्री अजय वसुनिया द्वारा प्राप्त किया गया। बालक वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रुपए 2100, 1100 व 500 का नगद पारितोषिक जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष की श्री दीपक भण्डारी की ओर से प्रदान किये गये। जिला झाबुआ में पदस्थ श्री विजय पाल सिंह चौहान ने सम्पूर्ण मैराथन दौड़कर पूर्ण की और दौड़ रहे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया।
    मैराथन दौड़ के प्रचार-प्रसार सभी समाचार पत्र, इलेक्ट्रानिक मीडिया व स्थानीय एफ.एम. रेडियो टट्या भील द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। मैराथन के आयोजन में श्री विजय सलाम जिला खेल अधिकारी, अधिवक्ता संघ के सदस्यगण श्री सागर अग्रवाल जिला विधिक सहायता अधिकारी, लीगल ऐड डिफेन्स कॉउंसल सिस्टम के न्याय रक्षक श्री रूपेश शर्मा, श्री विश्वास शाह, श्री शिवम वर्मा सहित, अधिकार मित्र पैरालीगल वालेंटियर्स श्री एम.एल.फूलपगारे, श्री अशोक बलसोरा व अन्य एनजीओ सदस्यगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण व जिविसेप्रा झाबुआ के कर्मचारीगण का सराहनीय योगदान रहा।
     अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का संदेश है कि न्यायोत्सवः का सप्ताह समाप्त हुआ है किन्तु इससे जन-जन के मन में कानूनी साक्षरता के प्रति जो उत्सुक्ता व जागरूकता आई है वह भविष्य में उनके लिये अत्यन्त लाभकारी होगी। यदि कोई पक्षकार कानूनी सहायता पाना चाहे तो नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 पर सम्पर्क कर सकता है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा ग्राम छोटी हथवी पटेल फलिया में विद्युत डीपी का उद्धघाटन किया गया ।

झाबुआ7 hours ago

झाबुआ – केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया , कलेक्टर नेहा मिना द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 281 दिव्यांगजनों को कुल 470 सहायक उपकण का वितरण किया गया ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने खेल परिसर में 1411 तो बोरकुंआ हाई स्कूल में 41 साइकिलों का किया वितरण ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , एक प्राथमिक और एक सहायक शिक्षक पर गिरी गाज , बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने नवीन आंगनवाड़ी केंद्र भवन का किया भूमिपूजन ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!