Connect with us

जोबट

जोबट – गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गायत्री गोपाल गौशाला में विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित , विधायक सेना पटेल रही उपस्थित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गायत्री गोपाल गौशाला जोबट में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए , जिसमें प्रात: पंच कुंडीय गायत्री कामधेनु महायज्ञ एवं दोपहर को गो छप्पन भोग समर्पण एवं गो माता की आरती के साथ-साथ जोबट की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सेना महेश जी पटेल का गौशाला परिवार की ओर से शाल श्रीफल तिलक माल्यार्पण के द्वारा सम्मान किया गया , गायत्री गोपाल गौशाला के संरक्षक डॉक्टर शिवनारायण जी सक्सेना , मोहन भाई डोडवा डही एवं गायत्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष राजेंद्र टवली मंचासीन रहे । सम्मान समारोह में विधायक श्रीमती सेना पटेल ने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति की धुरी है तथा गौ माता जिनको अवसर देती है वही गौ सेवा कर पाने में समर्थ और सक्षम होते हैं । साथ ही आपने गौशाला मुख्य मार्ग से गौशाला तक का पहुंच मार्ग बनवाने के साथ-साथ हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया , सम्मान समारोह के पश्चात श्रीमती सेना पटेल द्वारा गौ माता जी का पूजन कर भगवान की आरती की गई , गो ग्रास निमित्त 56 भोग समर्पित किए गए , संध्या कालीन कार्यक्रमों के अंतर्गत दीपयज्ञ एवं दीपोत्सव आयोजित किया गया साथ ही तत्पश्चात रात्रि को पंडित कमल किशोर जी नगर के गो भक्तों के द्वारा नागर जी के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई , गोपाष्टमी के संपूर्ण कार्यक्रम में राजेंद्र टवली , रजनीकांत वाणी जगदीश राठौड़ , कपिल राठौड़ ,सोनू चौहान प्रीत राज सिंह जी सोलंकी , माधव सिंह जी डाबर आदि गो भक्तों सहित श्रीमती केसर राठौड़ सुरवीन चौहान आदि का सराहनीय सहयोग रहा , सम्मान समारोह का संचालन गौशाला ट्रस्ट के ट्रस्टी जगदीश राठौड़ द्वारा किया गया अष्टमी पर्व के इस कार्यक्रम में नगर के गो भक्तों एवं माता बहनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही , उक्त जानकारी गोशाला ट्रस्ट के ट्रस्टी जगदीश राठौड़ द्वारा प्रदान की गई ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!