झाबुआ – । कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले में रोजगारोन्मुखी “प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान” की शुरुआत की गई, यह एक अम्ब्रेला प्रोजेक्ट जिसमें विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था करवाना व अभ्यर्थी को विभिन्न परीक्षा की तैयारी में सफलता के लिये सहायता करना है। प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान के तहत नीट के तैयारी हेतु कक्षाएं संचालित है। साथ ही पुलिस भर्ती हेतु 10 दिवसीय फिजिकल कैप्सूल आयोजित किया जा चुका है। जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2024-25 के लिए नि:शुल्क कोचिंग एवं शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण केवल बालिकाओं/महिला वर्ग के लिए ऑनलाईन पंजीयन किया गया जिसमें लगभग 257 बालिकाओं/ महिलाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। जल्द ही पात्रता परीक्षा ली जाकर मेरिट के आधार पर बैच बनाकर अध्यापन कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। चूँकि झाबुआ एक जनजातीय बाहुल्य जिला है जिसमें बहुत ही होनहार मेहनती अपने कार्य के प्रति लगनशील युवा निवास करते है, जिले के युवाओं के लिये एक अम्ब्रेला स्कीम के तहत विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर नावाचार का प्रयास किया जा रहा है जिससे युवाओं को अपने भविष्य में आगे बढने में सहायक होगा।
प्रोजेक्ट झाबुआ की उड़ान का उद्देश्य
युवाओं को विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विभिन्न परीक्षाओं के लिये जिला स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जावेगी।
परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बनाकर विद्यार्थियो को परीक्षा पूर्व वर्ष के पेपर, एग्जाम पेटर्न एवं सिलेबस के आधार पर तैयारी करवायी जायेगी
पूर्व के पेपर का असेसमेंट करवाया जाकर क्वेश्चन बैंक (question bank) तैयार करवाना।
छात्र-छात्राओं हेतु विद्यालय स्तर पर नीट, जे.ई.ई., ओलम्पियाड, नवोदय भर्ती, एकलव्य भर्ती तथा महाविद्यालय स्तर पर पटवारी, पुलिस भर्ती, एस.एस.सी., आर्मी भर्ती, एम.पी.पी.एस.ई., यू.पी.एस.सी., अग्निवीर, अग्निवायु आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना।
कम्पेटिटिव परीक्षा हेतु जिला स्तर पर एक विशेष लाईब्रेरी तैयार की जायेगी जो कि जिले के सभी प्रतिभागीयो के लिये सहयोग प्रदान करेगी।
मोटिवेशन, स्ट्रेस मैनेजमेंट, करियर काउंसलिंग आयोजन किया जावेगा जिसमें देश अथवा प्रदेश स्तर के वक्ता द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया जावेगा ताकि बच्चों का मनोबल बना रहे।
विभिन्न परीक्षओं के मॉड्यूल्स बनवाये जाकर कमजोर बच्चों को चयन कर उन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
दिल्ली/इन्दौर के इंस्टिट्यूट से ऑनलाईन क्लास शुरू करवाई जायेगी जो कि बच्चों की तैयारी में सहायक सिद्ध होगी।
डाउट सेक्शन में बच्चों को आनलाईन क्लास के माध्यम से प्रश्न को समझने में डाउट क्लीयरिंग (Doubt clearing) क्लास के द्वारा तैयारी करवाई जायगी।
स्वरोजगार हेतु वर्कशॉप करवाना-मुद्रा, अन्य योजनाओं अन्तर्गत स्व- रोजगार के लिए प्रेरित कर प्रकरण बनवाये जायेंगे।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।