Connect with us

झाबुआ

इंदौर पब्लिक स्कूल , झाबुआ में  वार्षिकोत्सव ‘ नवोत्थान ‘ का आयोजन किया गया। 

Published

on

झाबुआ – इंदौर इंदौर पब्लिक स्कूल द्वारा अपना वार्षिक उत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व पुरस्कार दिया गया । साथ ही कक्षा ग्यारहवीं के विभिन्न संकायों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि श्रीमती एवं श्रीमान रणजीत सिंह परमार (माता-पिता सुश्री याशिका परमार, सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन बारहवीं बोर्ड 2023-24) ,  विशिष्ट अतिथि श्रीमती एवं श्री जगदीश प्रजापति (माता-पिता सुश्री कीर्ति प्रजापति सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन दसवीं बोर्ड 2023-24) तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती एवं श्री रणजीत सिंह परमार तथा विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती एवं श्री जगदीश प्रजापति , कलेक्टर महोदया श्रीमती नेहा मीना , पुलिस अधीक्षक श्रीमान पद्मविलोचन शुक्ल , जिला न्यायाधीश श्रीमती एवं श्रीमान सुभाष सुनहरे तथा डॉक्टर श्रीमती शीना भूरिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अचल के. चौधरी , निदेशक श्रीमती कुमुदिनी चौधरी तथा कार्यकारी निदेशक कुमारी शिखा चौधरी भी उपस्थित रहीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ तथा गणेश जी की स्तुति के पश्चात विद्यालय के सभी छात्रों द्वारा नृत्य , नाटिका , गायन और वादन , कविता की भावभीनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। विद्यालय के छात्रों द्वारा कला व रोबोटिक्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में विगत सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को 25 ग्राम चांदी का मेडल,  प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

 कक्षा ग्यारहवीं , बारहवीं के सभी संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र तथा जिन छात्रों ने कक्षा पहली से नवीं और ग्यारहवीं में 95% से अधिक अंक तथा प्रत्येक विषय में 80% से अधिक अंक और 75 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त की , ऐसे सभी कक्षाओं से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को शैक्षणिक शुल्क की आखिरी किस्त में 16000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। 

 बोर्ड परीक्षा के लिए सम्मानित छात्रों के नाम- 

कक्षा  बारहवीं की छात्रा याशिका परमार 89.8% , दसवीं कीर्ति प्रजापति 89.4% ,

 सत्र 2023-24 में कक्षा बारहवीं  में विभिन्न संकायों में शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र रहे – 

कक्षा          

    छात्रा का नाम

गणित संकाय

आयुषी हरसोला

वाणिज्य संकाय

राशि वाणी

विज्ञान संकाय

अवधि जैन

 सत्र 2023-24 में कक्षा ग्यारहवीं के विभिन्न संकायों में शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र- 

कक्षा

छात्र/छात्रा का नाम

गणित संकाय

दर्शन चौहान

वाणिज्य संकाय

पूर्वा बंधवार

कला संकाय

  रोहित चौबे

 छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र- 

कक्षा

छात्र/छात्रा का नाम

प्रतिशत

I

    लव्य जैन 

99.5% 

II

  लिनाय कटारा

99.83% 

III

आशय जैन

99% 

IV

अर्हम शाह

98.17% 

V

रिधान रूनवाल

98.83% 

VI

आद्य शाह

99.57% 

VII

रुद्र प्रताप पाटीदार

98.71% 

VIII

शुभी जैन

99.29% 

IX

सिद्धि जैन 

95.33% 

XI (विज्ञान )

ध्वनि कर्णावत

96.4% 

कार्यक्रम में कलेक्टर महोदया श्रीमती नेहा मीणा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि इंदौर पब्लिक स्कूल ,  वह स्थान है जहां छात्रों का चहुंमुखी विकास होता है। शैक्षणिक हो या सह शैक्षणिक गतिविधियां विद्यालय के छात्रों को हर क्षेत्र में पारंगत बनाया जाता है तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमान पद्मविलोचन शुक्ला जी द्वारा छात्रों द्वारा लगाई गई कला और रोबोटिक्स की प्रदर्शनी की सराहना की गई। 

वार्षिकोत्सव में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा स्केच बनाकर मनुष्यों में सर्वश्रेष्ठ स्वर्गीय श्री रतन जी टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शुभा गुप्ता , सुश्री सुहाना शेरानी तथा छात्र रोहित चौबे , छात्रा इशिता खेड़े तथा आसमां शेरानी द्वारा किया गया तथा आभार शिक्षिका सुश्री सुहाना शेरानी द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय गीत के साथ किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट2 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ3 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ6 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ6 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!