Connect with us

झाबुआ

कलेक्टर श्री राजेश बाथम से प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की**12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित**कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में रतलाम पुनः उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस में सर्वोच्च स्थान पर***सीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे कलेक्टर ने दी अधिकारियों को चेतावनीसीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे कलेक्टर ने दी अधिकारियों को चेतावनी

Published

on

कलेक्टर श्री राजेश बाथम से प्रशिक्षु आईएएसआईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की

रतलाम 11 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम से सोमवार को प्रशिक्षु आईएएसआईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की। कलेक्टर द्वारा उनके साथ बैठक आयोजित कर जिले के संबंध में जानकारी साझा की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवअपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवपरियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री रवि गुप्तासहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठकअतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा आदि उपस्थित थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बाथम द्वारा रतलाम जिले की विभिन्न विशेषताओं तथा विविधताओं के संबंध में प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिले के उनके भ्रमण में बिंदुवार विभिन्न स्थानों की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु अधिकारी रतलाम जिले में 16 नवंबर तक अध्ययन भ्रमण पर हैइनमें 6 आईएएस अधिकारी तथा पांच आईपीएस अधिकारी एवं एक आईडीएएस अधिकारी जिले के भ्रमण पर आए हैं। आईएएस अधिकारियों में  सय्यद आदिल मोहसिनविपिन दुबेसचिन राहरआयुषी प्रधानसुभांशु कटियार शामिल है। इसी प्रकार आईपीएस अधिकारियों में माधव गुप्तासिमरन सिंहकुहू गर्गअनिकेत कुलकर्णी एवं अजीत सिंह शामिल है। एक अन्य अधिकारी हर्षवर्धन पांडे आईडीएएस केडर के हैं।

12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित

रतलाम 11 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने रतलाम जिले में 12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर मंगलवार को संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में रतलाम पुनः उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस में सर्वोच्च स्थान पर

रतलाम 11 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में रतलाम जिला 2024-25 में जून से प्रारंभ सत्र में उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस के क्रियान्वयन एवं रिपोर्टिंग में प्रदेश के सभी 52 जिलों में प्रति सप्ताह सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है।

उमंग कार्यक्रम कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यालय में संचालित कक्षावार सभी सेक्शनों में प्रति मंगलवार सत्र लेकर रिपोर्टिंग की जाती है। माह अक्टूबर की चारों सप्ताह की रिपोर्टिंग में जिले के कुल 187 विद्यालयों में से 157 (84 प्रतिशत) द्वारा 370 सत्रों की रिपोर्टिंग की जाकर रतलाम सर्वोच्च स्थान पर रहा। माह नवंबर की रिपोर्टिंग में जिले के कुल 187 विद्यालयों में से 170 (91 प्रतिशत) विद्यालयों की रिपोर्टिंग के साथ कुल 407 सत्रों की रिपोर्टिंग की जाकर इस बार पुनः 109 प्रतिशत रिपोर्टिंग के साथ रतलाम जिला सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से सर्वोच्च स्थान पर रहा।

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर जीवन कौशल शिक्षा एवं उज्ज्वल श्री योगेश पाल ने बताया कि जीवन कौशल शिक्षा अक्टूबर 2017 से जिले के विकासखण्ड स्तर पर प्रारंभ हुई थी। 2017 से ही सत्र 2019-20 तक रतलाम जिला संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा था। सत्र 2021 में रतलाम जिले ने संपूर्ण मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर रहकर शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार से ऑनलाईन ट्राफी प्राप्त की थी। उज्ज्वल का क्रियान्वयन सितंबर 2022 से हो रहा है। उमंग एवं उज्ज्वल दोनों में रतलाम क्रमशः 2017 एवं 2022 से संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों में प्रथम 03 स्थान की सूची में ही रहा है। उमंग का क्रियान्वयन जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम श्रीमती अनीता सागर के निर्देशन में जिले में डी.वी.सी. एवं जिला नोडल अधिकारीउमंग एवं उज्ज्वल राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री योगेश पाल के नेतृत्व मेंजिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेश माहेश्वरी जिला सहायक नोडल अधिकारीश्रीमती सुनीता नारलेश्रीमती सुरभि व्यासश्रीमती प्रिया जोशीश्रीमती स्मृति श्रीवास्तवश्रीमती गुरप्रीत कौरश्रीमती शिल्पी कुलश्रेष्ठसुश्री अंजली पण्डया कर रहें है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागरसहायक संचालक शिक्षा श्री राहुल मण्डलोईए.डी.पी.सी श्री अशोक लोढ़ाए.पी.सी.सी.एल. सालित्राजिला योजना अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशीआईटी सेल कॉआर्डिनेटर श्री मुकेश ठन्ना एवं रोहित शर्माजया जैनअंजली पण्डयाश्री पुरुषोत्तम रायकवार आदि ने उमंग टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

सीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे

कलेक्टर ने दी अधिकारियों को चेतावनी

रतलाम 11 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आमजन के हित में मध्यप्रदेश शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली कोई भी शिकायत बगैर अटेंड किए नहीं रहे। यदि कोई शिकायत अटेंड नहीं की जाती तो संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी किया जाएगाइसके आगे भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त चेतावनी कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी। सोमवार को बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवसीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान पाया कि ऊर्जा विभागमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों की ज्यादा शिकायते पेंडिंग है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग में 214 शिकायतें पेंडिंग पाई गईइसी सप्ताह निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 36 शिकायतें पेंडिंग पाई गईकलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कीतय समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल ने बताया कि ग्राम सेमलिया नल जल योजना का अपूर्ण कार्य आगामी तीन-चार दिनों में पूर्ण कर दिया जाएगा। जिले में पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाओं का हस्तांतरण ग्राम पंचायतों को करने में देरी नहीं होयह निर्देश भी कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। कलेक्टर द्वारा बैठक में खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों को ईट राइट कैंपेन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ट्राइबल विभाग की पीएम उन्नत ग्राम योजना के संबंध में प्रोजेक्ट प्रस्तावो की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गईअभी कई विभागों द्वारा अपने प्रस्ताव नहीं दिए गए हैं जिनको शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक संपन्न

रतलाम 11 नवम्बर 2024/ जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सोमवार को कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों के हित में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में श्री गोविंद काकानीश्री नरेंद्र जोशीजिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री शर्मा उपस्थित थे।

नशा मुक्ति के क्षेत्र में एक लाख तक पुरुस्कार

18 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

रतलाम 11 नवम्बर 2024/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य में नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये के दो पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगेजबकि प्रत्येक जिले में तीन पुरस्कार 10 हजार रुपये के होंगे।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय ने इसके लिए योग्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 है। इसे संचालनालय के पते या ई-मेल पर जमा कराया जा सकता है। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन जिला कार्यालय में जमा किए जाएंगे। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में संबंधित कार्यालयों या विभागीय वेबसाइट socialjustice-mp-gov-in से प्राप्त की जा सकती है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ5 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

झाबुआ5 hours ago

पेटलावद एसडीएम द्वारा क्षेत्र की दूरस्थ गांवो में स्थित उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण

झाबुआ5 hours ago

बाल मन बहुत ही पवित्र एवं कच्ची माटी के समान है और यह शिक्षकों का दायित्व के इन बच्चों को मजबूत घड़े के रूप में विकसित करे – कलेक्टर

झाबुआ6 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने मेघनगर की आंगनवाडी में कुपोषित बच्चे और मोटी आई से की मुलाक़ात , आयुष्मान कार्ड शिविर एवं आवास प्लस के निर्माणाधीन घर का भी निरीक्षण किया ।

अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने अनुसूचित जाति विभाग से जिले के लिए स्वीकृत किए ५ सामुदायिक भवन ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!