Connect with us

झाबुआ

जिला पुलिस झाबुआ द्वारा विगत कई माह से महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम बालिका सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, बालिका शिक्षा की दिशा में आम जनता के बीच जाकर उन्हे जागरूक किया जा रहा है।

Published

on


         
          इसी क्रम मे आज दिनांक 11.11.2024 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल व्दारा झाबुआ शहर के वार्ड क्रमांक 16 उदयपुरिया में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं वार्ड की आम जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
          कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि यदि आपके बच्चे बाहर रहकर पढ़ाई करते है तो प्रतिदिन उनसे संपर्क कर उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे ताकि वह किसी भी प्रकार के ड्रग्स व नशा व किसी अन्य बुरी आदत के शिकार न बने।
          उन्होंने साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि साइबर अपराध का प्रमुख कारण डर और लालच है इसलिए हमें किसी भी प्रकार के लालच में नहीं आना है और न ही अपनी गोपनीय जानकारी जैसे एटीएम के पासवर्ड, ओटीपी,सीवीवी पिन किसी अनजान व्यक्ति से साझा करना।
          साथ ही उन्होंने वर्तमान में प्रचलित “डिजिटल अरेस्ट” फ्रॉड के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताया किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर साइबर क्रिमिनल लोगो को पुलिस, सीबीआई, ईडी  आदि का अधिकारी बताकर लोगों को ऑनलाइन तरीके से ढग लेते है, पुलिस कभी किसी व्यक्ति को कॉल करके नहीं कहती कि आपको गिरफ्तार किया गया है, इसलिए हमें सतर्क व सजग रहना है व डिजिटल अरेस्टिंग का शिकार नहीं होना है
          साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के महत्व को बताते हुए कहा कि हम अपने हजारों व लाखों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए  एक कैमरा तो लगा सकते है, इससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के मन में भय उत्पन्न होगा व वह अपराध करने से बचेंगे, और कोई घटना होने पर भी पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी।
           साथ ही उन्होंने यातायात नियमों के बारे में लोगों जागरूक किया व बताया कि दुपहिया वाहन चालकों  के लिए हेलमेट धारण करना अनिवार्य किया गया है, क्योंकि नियम सबके लिए बराबर है इसलिए यह शुरुआत सबसे पहले पुलिस विभाग से ही की गई है आमजन को सात दिन समझाइश दी जाएगी और इसके बाद हेलमेट न पहनने पर चलानी कार्यवाही की जाएगी।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व आमजन से अपील की गई कि वे अपने आसपास होने वाली प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दे जिससे पुलिस को त्वरित कारवाही करने में मदद मिल सके।
          साथ ही उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं से आमजन को अवगत कराते हुए उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डायल 100 आदि के बारे में बताया।
          उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को “गुडसमैरिटन” योजना के तहत उचित इनाम मिलता है व समय से इलाज मिलने से घायल व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है।
          कार्यक्रम में एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित कर लोगों को विभिन्न तरीकों से होने वाले साइबर क्राइम से अवगत कराकर उस से बचने के उपाय भी बताए।
          इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, वार्ड क्रमांक 16 से पार्षद श्री पर्वत मकवाना, एसडीओपी झाबुआ, थाना प्रभारी झाबुआ श्री आरसी भास्करे, रक्षा सखी टीम, नगर रक्षा समिति के जिला संयोजक श्री राधेश्याम परमार, वार्ड क्रमांक 16 के मातृशक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने जिले के हितग्राहीयों से की अपील प्रत्येक ग्राम पंचायत में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है , हितग्राहीयों से अनुरोध कृपया अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाए ।

झाबुआ9 hours ago

लोक निर्माण विभाग (भवन) झाबुआ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवेदक ने मुख्यमंत्री को किया शिकायती MAIL

झाबुआ11 hours ago

राजस्व महाअभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक

झाबुआ12 hours ago

प्रोजेक्ट कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत “मोटी आई”( बडी माॅ) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

जोबट1 day ago

जोबट – नाकामियाबी के 90 घंटे बीतने के बाद भी.. तुन तुन तूना.. आँख मिचोली का खेल जारी ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!