अलीराजपुर – जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली में स्थानीय मैदान पर जिलेभर के आदिवासी समाज ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई। जहा पर विशाल पांडाल तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आदिवासी अधिकारों पर चर्चा हुई व सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया , कार्यक्रम में उपस्थित बाप पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए आदिवासियों के साथ उनके किए बताया डोडियार ने कहा कि हमे बिरसा मुंडा की शिक्षा का अनुसरण करते हुवे अपना-अपना योगदान अगर ठीक से देंगे तो निश्चित ही रूप से आदिवासी समाज बहुत तेज गति से अपनी समस्याओं का समाधान कर आगे बढ़ चलेगा। भगवान बिरसा मुंडा की गौरव गाथा युगों-युगों तक प्रेरणा देती रहेगी , मुझे जानकारी मिली कि खट्टाली के आसपास के ग्रामीण लोगो को यहा के अस्पताल में इलाज करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही है। अस्पताल है भी, लेकिन डॉ नही है ओर डॉ भी है लेकिन उन्हें भी कही अटका दिया जाता। कभी पर्याप्त दवाइयां नही है। अस्पतालों में दवाइयों का इंतजाम करने भगवान बिरसा मुंडा नही आएंगे। हमे थोड़ा-थोड़ा संघर्ष करना होगा। मुझे याद है कि आपने 2-3 महीने पहले एक बहुत बड़ा आंदोलन किया था। इस इलाके में खनिज ग्रेफाइट निकालने के नाम पर प्रयास किये जा रहे है। आपने सभी लोगो ने समाज के साथ मिलकर आपत्ति दर्ज करवा दी। लेकिन यह खनिज ग्रेफाइट निकालने का जो प्रोजेक्ट है यह निरस्त नही किया गया है। हम इस लड़ाई को विधानसभा सदन में उठाएंगे , जोबट विधायक सेना पटेल ने कहा कि बिरसा हमेशा आदिवासियों के संरक्षक बने रहे। भगवान बिरसा मुंडा के जन्म से लेकर इनके जीवन की संघर्ष गाथा के बारे में हम सभी आदिवासी भाई बहनों को जानना चाहिए। आदिवासियों पर हुवे अत्याचारों को उन्होंने जमकर सामना किया। जल, जंगल जमीन के लिए हमेशा लड़ते रहे। आज कॉरपोरेट घराने यहां के जल जंगल जमीन और पहाड़ पर कब्जा कर रही है। हमें इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष करना होगा , इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश खराड़ी ने ओजस्वी भाषण में बिरसा दादा के विचारों को बताया शरीर से खून बहे तो चलेगा, लेकिन आँखों से आंसू नही निकलना चाहिए ऐसे विचार रहे है हमारे संघर्षशील बिरसा दादा के जिन्होंने 25 वर्ष की अल्पायु में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश, नितेश अलावा, विक्रम चोंगड व कैलाश सोलंकी आदि ने भी आदिवासी समाज के अधिकारों पर अपने विचार व्यक्त किये , इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष मालसिंह तोमर, प्रभारी कैलाश सोलंकी, कोशा अध्यक्ष राकेश चौहान, मीडिया प्रभारी जीतू मौर्य, विधायक कमलेश्वर डोडियार, सेना पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा, विलेश खराड़ी रतलाम, अरविंद कनेश, विक्रम चोंगड, मुकेश रावत, मालसिंह तोमर, रिंकू बाला डावर, चेनसिंह डावर, दिलीप कलेश, नीलेश डावर, भीमसिंह बामनिया, आदिवासी समाजजन सहित स्कूली छात्र-छात्राए मौजूद थे ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।