Connect with us

झाबुआ

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

Published

on


  झाबुआ निकटस्ट ग्राम फुलमाल के विघ्नहरा विहार धाम में त्रि दिवसीय भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का भगवान नो भंडारो के आयोजन के साथ पूर्णाहुति हुई
  उक्त जानकारी देते हुए        विहार धाम के मीडिया प्रभारी रिंकू रुणवाल ने बताया कि दिनांक 19,20 और 21 नवंबर को विहार धाम में नवनिर्मित श्री पारसनाथ जिनालय मैं श्री पारसनाथ भगवान की तीन प्रतिमाऔ एवं दो गुरु बिम्बों की प्रतिष्ठा परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री जयानंद सुरिश्वर जी महाराज साहब के शिष्यरत्न में परम पूज्य  आचार्य श्री दिव्यानंद सुरीश्वर जी महाराज साहब सह साधु एवं साध्वी मंडल की पावन निश्रा एवं शुभ सानिध्य में मंत्रोचार एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई
   मीडिया प्रभारीरुणवाल ने बताया  त्रि दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 17 नवंबर को जिन एवं गुरु भगवतों की प्रतिमाऔ को प्रातः काल के शुभ मोहरत में पूज्य आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में जिनालय में प्रवेश लाभार्थी भंडारी परिवार के सदस्यों द्वारा करवाया गया पश्चात प्रतिष्ठा की मंगल विधि,विधिकारक हेमंत जी वेदमुथा मक्सी वाले द्वारा प्रारम्भ की गईं जिसके अंतर्गत दिनांक 19नवंबर को प्रातः पाटला पूजन में नवग्रह, दसदिग्पाल एवं अष्ट मंगल की पूजन कर सभी देवी देवताओं को आवाहन किया गया   दोपहर में सभी प्रतिमाऔ का अठारह अभिषेक कर प्रतिमाऔ का पुनः शुद्धि करण किया गया
    रात्री में मन मधुकर ग्रुप नागदा जक्शन द्वारा बहुत मधुर भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गईं
   दिनांक 20नवंबर बुधवार को प्रातः 11बजे शुभ मोहरत में ओम पुण्याहाम,पुण्याहाम ओम प्रियांताम,ओम प्रियांतम
के मंत्रोचार की दिव्य ध्वनि के साथ लाभार्थी परिवार के श्री निखिल यशवंत भंडारी,राजेश संदीप प्रकाश चंद जी डांगी,पंकज एवं गौरव करनावत ने जिन बिम्बो की एवं विपिन कुमार  जैन भोपाल तथा प्रमोद भंडारी के परिवारों द्वारा गुरु बिम्बो को गादीनशीन किया गया, इस अवसर पर श्री लालचंद  सुराणा रतलाम परिवार द्वारा शिखर पर ध्वज दंड की स्थापना कर ध्वजारोहण किया गया वहीं मुकेश राठौर परिवार बड़वाह के द्वारा मंगल कलश की स्थापना की गईं, डॉ. नगीनचंद जैन इंदौर, जीवनलाल  तातेड़ राजगढ़, एवं सांड परिवार बगोद द्वारा मंगल मूर्ति को विराजमान किया गया, प्रतिष्ठा की विधि में कई परिवारों ने भी कई लाभ लेकर प्रतिष्ठा की सम्पूर्ण विधि निर्विघ्न सम्पन्न हुई
महादेव का रूद्र अभिषेक  भी हुआ
   प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विहार धाम में स्तिथ श्री विघ्नहरा महादेव का रूद्र अभिषेक पंडित कैलाश त्रिपाठी द्वारा कराया गया अभिषेक के लाभार्थी शारदा प्रताप सिंह सिक्का एवं दिलीप दिता डामोर फूलमाल थे, हनुमान जी महाराज का चोला राजू सोनी द्वारा चढ़ाया गया एवं आशापूरा माताजी का श्रंगार  किया गया
  मोहरत प्रदाता का किया सम्मान
  इस अवसर पर प्रभु प्रतिमा की अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा का शुभ मोहरत प्रदान करने वाले राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी श्री विश्व जी बोहरा अहमदाबाद जो अयोध्या में राम मंदिर मोहरत देने वाली 5सदस्यों की टीम के एक सदस्य रहे उनका सम्मान यशवंत भंडारी, हस्तीमल संघवी एवं मधुकर शाह द्वारा किया गया
  साथ ही विधिकारक हेमंत वेदमुथा, संगीतकार राजू भाई सोनी, सोमपुरा पुरषोत्तम जी जोशी का ट्रस्ट मंडल द्वारा बहुमान किया गया, श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष मेहता द्वारा मंदिर निर्माण एवं सम्पूर्ण आयोजन के लाभार्थी यशवंत भंडारी एवं निखिल भंडारी को सम्मानित किया गया,साथ ही ट्रस्ट मंडल द्वारा
सभी लाभार्थी परिवारों का भी बहुमान किया गया
  भगवान नो भंडारो का हुआ
  आयोजन
  महोत्सव के तीसरे दिन सुबह 6/15पर पूज्य आचार्य श्री के नेतृत्व में द्वार उदघाटन के लाभार्थी प्रकाश चंद डांगी परिवार द्वारा विधिपूर्वकद्वार उदघाटन किया गया पश्चात प्रभु जी का अभिषेक, केशर चंदन से पूजन,तथा आरती व मंगल दीपक किया, दोपहर 11/30 से फूलमाल एवं आसपास के सभी ग्राम के ग्रामीणों ने भगवान नो भंडारो भोजन प्रसादी का लाभ लिया, साथ मदर टेरेसा आश्रम के सदस्यों को भी प्रसादी प्रदान की गईं
  सभी का आभार व्यक्त किया
    त्रि दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव स आनंद निर्विघ्न संम्पन्न होने पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष यशवंत भंडारी, महासचिव सुनील संघवी, मैंनेजिग ट्रस्टी संदीप राज रत्न जैन, प्रबंधक राजेंद्र आर भंडारी ट्रस्ट वीतराग जैन, प्रियेश कोठारी, अनील संघवी
निखिल भंडारी ने पूज्य आचार्य भगवंत, सभी मुनि एवं साध्वी मंडल तथा पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ3 hours ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ3 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर20 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!